एम्स में लगा महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0
596
  • 70 महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

ऋषिकेश । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)एम्स ऋषिकेश में आयुष विभाग की ओर से महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया। इस अवसर पर उन्हें स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।

एम्स के आयुष विभाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि हमारे देश में महिलाओं में आमतौर पर खून और कैल्शियम की कमी पाई जाती है, लिहाजा उन्हें अतिरिक्त पोषण व इन विषयों को लेकर जागरूक करना जरूरी है।

निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने इस प्रकार के शिविरों के जरिए रेंडामाइज्ड कंट्रोल ट्रायल (आरसीटी) पद्धति से अनुसंधान पर जोर दिया और बताया कि ऐसा करके अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की उपयोगिता साबित की जा सकती है। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने जनजागरुकता के लिए सततरूप से स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के लिए चिकित्सकों को प्रोत्साहित भी किया।

आयुष विभागाध्यक्ष डा.वर्तिका सक्सेना की देखरेख में आयोजित शिविर में डा.मीनाक्षी जगझापे व डा.विंतेश्वरी नौटियाल ने महिला रोगियों का परीक्षण किया । उन्होंने बताया कि शिविर में महिला रोगियों में कमजोरी, कमर दर्द, खून की कमी, प्रदर रोग आदि से ग्रसित मामले अधिक पाए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक जागरूकता के लिए विभाग द्वारा लगातार ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

शिविर के आयोजन में सीना जोसेफ, नितेंद्र सारस्वत, सीमा तोमर, संदीप कंडारी आदि ने सहयोग किया।