गंगोत्री हाईवे पर टैंपो ट्रेवलर खाई में गिरा 9 यात्रियों की मौत, 5 घायल

0
801
  • दुर्घटनाग्रस्त वाहन के यात्री गुजरात के राजकोट के

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी – गंगोत्री राजमार्ग पर आज देर शाम एक टैंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गर्इ है। जबकि पांच लोग घायल बताये गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव में जुट गर्इ है। हादसे में घायल सभी तीर्थ यात्रियों को भटवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। 

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान सुनगर के पास टैप्पे ट्रैवल वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राजमार्ग पर सुनगर और भुक्की के बीच यात्रियों से भरी टेंपो ट्रेवलर शुक्रवार शाम अचानक अनियंत्रित हो गया और खार्इ में गिर गया। हादसे में आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये यात्री गुजरात के राजकोट के हैं।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गर्इ है। टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए शवों को खार्इ से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

गौरतलब हो कि बीते महीने भी उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसे ने कर्इ जिंदगियां लील ली। चार सितंबर को भटवाड़ी के निकट जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में आकर एक टैंपो ट्रेवलर (मिनी बस) करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ। इस दुर्घटना में मरने वालों में दो दंपती और पिता-पुत्री शामिल थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे। ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे और रिश्तेदार बताए गए। ये लोग गंगोत्री में देव डोली को स्नान कराने के बाद गांव लौट रहे थे।

Previous articleअमेरिका की धमकी को नज़रअंदाज़ कर भारत-रूस ने की बड़ी डील
Next articleटिहरी बांध क्षेत्र के ग्रामवासी खतरे के साये में जीने को मजबूर !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे