बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन की सम्मानित होगी 51वीं स्क्वाड्रन

0
622

 मिग-21 उड़ा रहे विंग कमांडर ने मार गिराया था ताकतवर एफ-16 

 अवार्ड को ग्रहण करेंगे यूनिट के कमांडिग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार

स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की यूनिट को भी सम्मान

वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना प्रमुख भदौरिया स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी सम्मानित करेंगे।

इस यूनिट ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और 27 फरवरी के पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी।

बता दें कि जब अभिनंदन वर्धमान अपने विमान से पाकिस्तानी विमानों का पीछा कर रहे थे, तो कंट्रोल रूम 601वीं सिग्नल यूनिट में बैठीं स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल उन्हें निर्देश दे रही थीं।

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की यूनिट 51वीं स्क्वाड्रन को सम्मानित करेंगे। यह अवार्ड 27 फरवरी को पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के लिए मिल रहा है। यूनिट के कमांडिग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार इस अवार्ड को ग्रहण करेंगे। वायु सेना दिवस पर आठ अक्टूबर को गाजियाबाद के ¨हडन बेस में वायु सेना प्रमुख अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र देंगे।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के हमले के दौरान 27 फरवरी को अभिनंदन वर्धमान ने कम क्षमता वाले मिग-21 से एफ-16 विमान को मार गिराया था। ऐसा कारनामा कर अभिनंदन ने अदम्य साहस एवं दृढ़ता का परिचय दिया था। हालांकि, इस दौरान अभिनंदन का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया था। वो गुलाम कश्मीर की सीमा में जा गिरे थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था।

बाद में भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान ने एक मार्च को उन्हें सकुशल भारत को सौंपा था। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था।

मिराज 2000 की यूनिट भी होगी सम्मानित 

पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले मिराज 2000 फाइटर जेट की यूनिट 9 को भी वायुसेना प्रमुख सम्मानित करेंगे। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने हमला किया था। इस हमले में जैश के कई आतंकी मारे गए थे। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।