राजधानी समेत पांच जिलों में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

0
498
देहरादून : मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में आगामी दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मुताबिक देहरादून सहित मैदानी जिलों में 19 व 20 जून को झमाझम बारिश होगी। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश होगी।
 
प्रदेशभर में प्री मानसून बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजधानी में शुक्रवार को शाम बारिश की वजह से शनिवार को दिन में कम गर्मी रही। दिन का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने 19 व 20 जून को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इसके अलावा लगभग पूरे प्रदेश में आगामी दो दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश की वजह से तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।