श्री लंका में सीरियल बम धमाकों में 215 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

0
721

कोलम्बो : ईस्टर संडे के मौके पर श्रीलंका में एक के बाद एक लगातार आठ धमाके हुए हैं। श्रीलंका के तीन चर्चों और तीन पांच सितारा होटलों में हुए बम धमाकों के बाद दोपहर को दो और धमाके हुए। इन धमाकों में अभी तक 215 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों घायल हैं।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार मरने वालों की संख्या 158 हो गई है। वहीं 35 विदेशी नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। 300 से ज्यादा लोग इन धमाकों में घायल हो गए हैं। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।’ श्रीलंका में हुए बम धमाकों को लेकर भारतीय नेताओं और खिलाड़ियों ने दुख जाहिर करते हुए घटना की निंदा की है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोलंबो में कई बम धमाकों की रिपोर्ट से मैं दुखी और परेशान हूं, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं।
मैं आतंकवाद के इस घृणित कार्य की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा, श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी प्रार्थना पीड़त परिवारों के साथ है। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बम धमाकों को लेकर दुख जताया है। सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’ 

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, “ईस्टर रविवार के पवित्र अवसर पर कोलंबो में हुए धमाकों में हताहत मासूम नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस पावन अवसर पर इस विक्षिप्त हिंसा पर स्तब्ध हूं। इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर घायलों और हताहतों के परिजनों को शोक की इस घड़ी में धैर्य और साहस दें।” 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, श्रीलंका से आ रही परेशान करने वाली खबर पर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा के सभी रूप अस्वीकार्य हैं। ईस्टर शांति का त्योहार है। मेरी प्रार्थना पीड़ित परिवारों के साथ है। 

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, श्रीलंका में चर्च और होटलों में हुए बम विस्फोट की खबर से हैरान और दुखी हूं। असहिष्णुता, कट्टरता और आतंकवाद दुख की कोई सीमा नहीं जानते। उस सुंदर भूमि के पीड़ित परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना उनके साथ है। मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। 
 

Previous articleWill 2019 Witness the Dynasty as a Liability on the Congress Party?
Next articleक्राइम ब्रांच ने रोहित हत्या मामले में परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में लिया
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे