यूथ कांग्रेस नेता ने रामनगर में खुद को गोली से उड़ाया

0
660
  • कपिल के तनाव में होने की पता चली बात

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

रामनगर: यहाँ के हल्द्वानी रोड पर फाइकस गार्डन के पास युवक कांग्रेस नेता का शव अपनी ही कार में पड़ा मिला। उसके हाथ में 12 बोर का तमंचा फंसा था और गोली कनपटी पर मारी गयी थी। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि युवक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। खुदकुशी से कुछ देर पहले ही उसने कुछ दोस्तों और रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी को जान देने की बात कही थी। परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को फाइकस गार्डन में एक आई-20 कार में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त यूथ कांग्रेस नेता किशनपुर कानियां गांव निवासी कपिल रावत (32) पुत्र आनंद सिंह रावत के रूप में हुयी। कपिल के हाथ में 12 बोर का तमंचा था। गोली कनपटी पर चलायी गयी थी, जो सिर को भेदते हुये कार का शीशा तोड़ते हुये बाहर निकल गयी थी। इस बीच सूचना पर ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, परिजन और कपिल के दोस्त पहुंच गये।

कपिल ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी का करीबी था। दोस्तों और प्रमुख ने बताया कि कुछ देर पहले ही उसने फोन कर बताया था कि वह बहुत परेशान है और जीना नहीं चाहता। सभी ने उसे कुछ भी गलत नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन उसने खुदकुशी कर ली। उधर, मां रमा देवी और पत्नी प्रभा मौके पर पहुंचते ही बेसुध हो गयीं। पिता आनंद सिंह रावत का भी रो-रोकर बुरा हाल था। कपिल की दो बेटियां रिया, माही और एक बेटा उमंग हैं। कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि पूछताछ में कपिल के तनाव में होने की बात पता चली है। यह भी पता चला है कि परिजनों से किसी बात पर उसका विवाद हो गया था। इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous article2019 में भाजपा के सामने नजर नहीं आती कोई चुनौती : मोदी
Next articleभारत बंद :समूचा विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट नजर आया
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे