तीन बच्‍चों को गंगनहर में फेंक खुद भी कूद गयी महिला

0
779

रुड़की : गंगनहर के गणेशपुर पुल से एक महिला ने पहले अपने तीन बच्चों को एक-एक कर गंगनहर में फेंका और बाद में  वह महिला खुद भी गंगनहर में कूद गई। जिसने भी देखा वह हतप्रभ हो गया।  वहीँ महिला सहित तीनों बच्चों को आसपास नहा रहे लोगों ने गंग नहर से बाहर तो निकाल लिया लेकिन वे तीनों बच नहीं पाए। स्थानीय लोग तीनों बच्‍चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

बच्चों में एक बालिका तीन साल की है, जबकि दो बालक डेढ़ और एक साल के हैं। महिला का नाम फरजाना बताया जा रहा है। वह लिब्बरहेड़ी गांव की रहने वाली बतायी जा रही है। जिसका मायका भगवानपुर के किसी गांव में बताया गया है। महिला ने बच्चों को गंग नहर में क्यों फेंका और क्यों खुद भी गंग नहर में कूदी इसकी जानकारी समाचार लिखी जाने तक कोई जानकारी  नहीं हो सकी ।

वहीँ इंस्पेक्टर गंगनहर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि फरजाना की किसी बात को लेकर अपनी सास से कहासुनी हुई थी। उसके बाद वह अपनी चार साल की पुत्री, दो साल और छह माह के पुत्र के साथ ससुराल से रुड़की आ गई। शाम करीब चार बजे वह तीनों बच्चों को लेकर गणेशपुर पुल पर पहुंची। 

आसपास नहा रहे लोगों द्वारा महिला को नहर से बाहर निकाले जाने के बाद उक्त महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला का पति हरिद्वार से बाहर कहीं मजदूरी करता है। महिला के पति के जानकारी दी गई है। मायके और ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। मायके पक्ष के कुछ लोग कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनसे जानकारी ली जा रही है। पति के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।