सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल की धूम,

0
1643

वित्‍त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्‍साह

नैनीताल: उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों की संस्कृति को दर्शाती मनमोहक झांकियों के साथ सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को विंटर कार्निवाल का शानदार आगाज हुआ। मालरोड में एचडीएफसी बैंक के प्रांगण में बनाये गये मुख्य मंच में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश, विधायक एवं संसदीय सचिव सरिता आर्या, जिलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विंटर कार्निवाल 2016 का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्निवाल में छोलिया नृत्य, आर्मी बैण्ड, पीएसी बैण्ड, एसडीआरएफ टीम, कलश यात्रा, नन्दाराज जात यात्रा, राजस्थानी डांस, नागा डांस, बग्वाल मेला, ऐपण, झोडा-चांचरी, विद्यालयी बैण्डों के साथ ही वन एवं पर्यावरण सम्बन्धी 27 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के जवानों द्वारा बेड़ू पाकौ बारा मासा…, देशों का सरजात भारत…, छलना बिलौरी… समेत कई देश भक्ति गीतों की धुनों को अपने वाद्य यंत्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति ने सैलानियों व स्थानीय लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। यह सभी झांकियां तल्लीताल से मालरोड होते हुए मल्लीताल फलैट्स पहुंची। इस अवसर पर नैनी झील में सुन्दर एवं आकर्षक नौकाओं द्वारा चक्का बनाकर भी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कार्निवाल की बधाई देते क्रिसमस एवं आने वाले नववर्ष की बधाईयां दी। श्रीमती हृदयेश ने कार्निवाल झांकियों की सराहाना करते हुए कहा कि इस प्रकार के महोत्सव से पहाड़ की संस्कृति उजागर होती है वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। सरकार ऐसे महोत्सवों को पूरे प्रदेशभर में आयोजित कर रही है, जिससे हमारी संस्कृति संरक्षण के साथ ही पर्यटकों के आवागमन से प्रदेश की आर्थिकी भी मजबूत हो सके।

इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव सरिता आर्या ने कहा कि अपनी संस्कृति को संजोने व पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मसूरी के साथ ही मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नैनीताल में भी विंटर कार्निवाल महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाशचन्द्र, अपर जिलाधिकारी जसवंत सिंह राठौर, वि0रा0 बीएल फिरमाल, निदेशक प्रशिक्षण आरडी पालीवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह, उप जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रमोद कुमार, पर्यटन उपनिदेशक जेसी बेरी, मुख्य शिक्षाधिकारी आरएल आर्या, कुमाऊं मंडल महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया, खष्टी बिष्ट, नारायण सिंह जंतवाल, डा. महेन्द्र पाल, सीएमओ डा. एलएम उप्रेती, मारूति साह, सुरेश गुरूरानी, जेके शर्मा, आलोक साह, किरण साह, नीतू बोरा, डीएन भट्ट, सरवर खान, डीडी रूबाली, दीपक कुमार भोलू, मुकेश जोशी मंटू, दिलावर खान, मुन्नी तिवारी, किशनलाल साह कोनी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य, स्कूली छात्र-छात्राएं, रंगकर्मी एवं बडी संख्या में सैलानी मौजूद थे।