देवभूमि को जिसको मौका मिला उसने खुले आम लूटा : मोदी

0
793

 12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी राज्य की सरकार  

श्रीनगर (गढ़वाल)। विधानसभा चुनाव से पहले रैली को संबोधित करने उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना सधा। पीएम ने कहा कि जब बेटा बेटी 16 साल के हो जाते है तो मां-बाप की चिंता बढ़ जाती है। लेकिन परवरिश ठीक से हो तो फिर सोचना नहीं पड़ता, उत्तराखंड 16 साल का हो गया है उत्तराखंड की 16 से 21 वर्ष की उम्र काफी अहम है इसकी परवरिश का जिम्मा लेने में आया हूं। आज 12 फरवरी है और 11 मार्च को जो परिणाम आएंगे वो अभूतपूर्व होगे इसके बाद 12 मार्च को राज्य की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक आईटीआई मैदान में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे । मंच पर पहुंचते ही उन्होंने यहां से खड़े हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और भारत माता के जय के नारे लगाए। रैली में जनसैलाब को देखते हुए पीएम ने कहा, इतनी भीड़ मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। आज महिलाओं की इतनी उपस्थिति अभूतपूर्व है।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में बहुत काम करना चाहती है। हमने 12 हजार करोड़ दिए चार धाम मार्गो के लिए इन सड़कों को बनने के बाद रोजगार बढ़ेगा। हम रेलवे में भी बहुत बड़ा काम करना चाहते है रेलवे का नेटवर्क पहाड़ो में खड़ा होगा। इससे युवाओं को अभी रोजगार मिलेगा और इसके बाद रोजगार बढ़ेगा।

पर्यटन को लेकर कहा कि यहां तो हर साल करोड़ों लोग चारधाम और गंगा स्नान को आना चाहते है लेकिन यहां ऐसी सरकार है कि जब कपाट बंद हो जाते है तब विज्ञापन आते है इनके, जब कपाट खुले तब विज्ञापन दो और जरुरत व्यवस्था करने की है विज्ञापन की नहीं। ऐसी व्यवस्था हो की आने का मन करे और आ जाये तो रुकने का दिल करे।

योग और पर्यटन को लेकर कहा कि आज दुनिया के 190 से ज्यादा देश योग को अपना रहे हैं, योग के लिए दुनिया का ध्यान भारत की और जाता है और इसके लिए हरिद्वार और ऋषिकेश की और ध्यान जाता है। योग एक बड़ा टूरिज्म का नया अवसर है, योग और एडवेंचर, मेडिकल टूरिज्म। उतराखंड के पर्यावरण सबको आकर्षित करता है पुरुषों की तरह ही यहां की माता बहनें इकोनॉमी को चलती है। जैसे यहाँ का समाज शाक्तिशाली है वैसे ही यहाँ का हर पौधा ताकत रखता है। पौराणिक काल से यहां की जड़ी बूटी खास रही है आज पूरी दुनिया होलोस्टिक हेल्थ की और बढ़ रही है।

वन रैंक वन पेंशन की बात करते हुए कहा कि पिछले 40 साल से कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया। इसका मतलब ये है कि उन्हें पता ही नहीं था देश में कितने सैनिक हैं, कितनी पेंशन जाती है। जब हमने हिसाब लगाया तो पता चला की 12 हजार करोड़ से ज्यादा की जरुरत है। हमने 6 हजार करोड़ जारी कर दिया और जल्दी बाकि की राशि भी सैनिको के खाते में होगी।

कांग्रेस ने नहीं किया उत्तराखंड का विकास

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये जो सरकार अभी है वो 12 मार्च के बाद अतीत बन जाएगी और जो नतीजे आएंगे वो अभूतपूर्व होंगे। उत्तराखंड में भी सपा और कांग्रेस पर्दे के पीछे से आपके साथ खेल खेल रही है।

पर्यटन के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने सरकार का मजाक उड़ाया और कहा, चारधाम के कपाट बंद हो जाते हैं, तब टीवी पर चारधाम आने के विज्ञापन दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब कपाट बंद हो जाते हैं तो विज्ञापन देने का क्या औचित्य है। चारधाम आने के लिए किसी को बुलाने की जरूरत नहीं होती, लोग खुद ही चले आते हैं।

योग की तरफ ध्यान जाता है तो भारत का नाम आता है और देश योग को देखता है तो ऋषिकेश और हरिद्वार का नाम आता है। पूरे वॉलीबुड को हम उत्तराखंड में शूटिंग के लिए प्रेरित कर सकते हैं, उत्तराखंड को इसके लिए विकसित भी कर सकते हैं। अगर हम सत्ता में आए तो यहां का विकास जरूर होगा। हमारा उत्तराखंड पूरे विश्व के लिए पर्यावरण की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

सपा कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का हमला

मोदी ने कहा, उत्तराखंड आंदोलन में उत्तराखंड की जनता पर अत्याचार हुए, बहन-बेटियों से बलात्कार हुआ। जिस सपा सरकार के कार्यकाल में यह हुआ, कांग्रेस पार्टी यूपी में उसी की गोद में बैठ गई है। मोदी ने कहा, उत्तराखंड के साथ बने झारखंड और छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर रहे हैं, क्योंकि वहां भाजपा की सरकार है।

देवभूमि को बना दिया पाखंड की भूमि

उत्तराखंड के पिछड़ेपन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये तो तपस्या की भूमि है, लेकिन क्यों आज भी झारखंड से उत्तराखंड पीछे है। क्यों उत्तरप्रदेश से निकला ये राज्य आज भी विकसित नहीं हो पाया है। उन्होंने जनता से सवाल पूछे कि आखिर कौन इसका जिम्मेदार है। राज्य में पर्यटन का विकास नहीं हुआ है। यह छोटा राज्य है, पहाड़ी राज्य है, लेकिन यहां कांग्रेस सरकार काम करने में विफल रही है।

मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा पाकिस्तान तो बाद में पूछेगा कि हमने क्या किया है, लेकिन हमारे देश के लोग ही सबूत मांगने लगे। वक्त बदल चुका है, दिल्ली में सरकार बदल चुकी है, मेरे देश के जवान अब युद्ध नहीं सहेंगे, वो प्रतिवार करेंगे। उत्तराखंड की भूमि पर इतने अपराध हुए हैं। जिसे भी मौका मिला है उसने ही देवभूमि को लूट लिया।