पौड़ी बचाओं संघर्ष समिति की उग्र आंदोलन की चेतावनी

0
861

 पौड़ी : पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन कर रही है। संघर्ष समिति ने समस्याओं के हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। अनशन के दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारियों और अनशन को समर्थन दे रहे शहरवासियों ने कहा कि विधायक पौड़ी क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं लेकिन उनके धरना स्थल पर नहीं आने से सभी में नाराजगी बनी हुई है। अनशन कर रहे लोगों ने समस्याओं के हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

समिति पौड़ी में अधूरे पड़े बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा करने, राजकीय पॉलीटेक्निक का भवन निर्माण करने, ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए व्यवस्था करने आदि समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर समिति पिछले 12 दिनों से अनशन कर रही है।

शनिवार को अनशन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन, कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दिया। अनशन में चंद्रमोहन मुंडेपी, सत्यप्रसाद धस्माना, कैलाश डेविड, पदमेंद्र बिष्ट, बीरेंद्र सिंह, केदार गुंसाई, बीरा भंडारी, सरिता नेगी, संगीता रावत, गोविंद राठौर, वीरप्रताप, भुवन डोभाल आदि मौजूद रहे।