विनोद चमोली ने जनसंपर्क और जनसभा कर वोट मांगे

0
619

देहरादून । भाजपा के धरमपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी विनोद चमोली द्वारा मोथरोवाला और बाल्मीकि बस्ती में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनता से जनसंपर्क किया और जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता का अपार स्नेह व सहयोग प्राप्त हुआ और जनसंपर्क यात्रा के दौरान जनता ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके पक्ष में मतदान कर प्रदेश की भ्रस्टाचारी और घोटालों की कांग्रेस सरकार को उखेड़ फेकने का वादा किया। 

इसके पश्चात उन्होंने टर्नर रोड और तुन्तोवाला में जनसभा की। जहां पर विनोद चमोली ने कहा कांग्रेस सरकार सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीती करती है और जनहित से जुड़े मुद्दों से उसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और काले कारनामो से तंग हो चुकी है प्रदेश सरकार ने राज्ये में खनन, शराब माफिया को संरक्षण दे रखा है। आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

उन्होंने क्षेत्रीय विधयक और काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल पर धरमपुर विधान सभा की उपेक्षा का आरोप लगते हुए कहा की उनके पास मंत्री पद होने के बाबजूद उन्होंने धरमपुर विधान सभा में कोई बड़ी योजना नहीं ला पाए । आज विधान सभा क्षेत्र की जनता विकास को तरस रही है और वे विकास कार्याे में भी भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे है और जिन क्षेत्रों में बीजेपी के पार्षद है उन क्षेत्रों में विकास करना तो दूर रहा, बल्कि पार्षदों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में वाधा डालने का काम कर रहे है।

उन्होंने कहा  आज जनता इस भ्रस्टाचारी, घोटालेबाजो और जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने को तैयार बैठी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाए लागु की है उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की कहा की यदि जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दिया तो वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य करते रहेंगे। इस दौरान अजीत चैधरी, महेश्वर बहुगुणा, रतन सिंह चैहान, वीर सिंह पंवार, राजेश कम्बोज, उमेश वालिया, अनुराधा वालिया, सविता चैहान, श्री महेश गोयल, अनंत सागर, महेश पांडेय, वीरेंद्र पुंडीर, राजपाल पयाल, भगवत प्रसाद मकवाना, जयपाल बाल्मीकि, सुनील राजोरिया, जगदीश बद्री, विनोद चैहान, कुंवर नागेन्द्र, त्रिभुवन जोशी, विजय जोशी, प्रकाश गैरोला आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleकिशोर व मुख्यमंत्री ने दिखाई रोड शो में ताकत
Next article30 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे