केरल बाढ़ राहत कार्य के लिए उत्तराखंड राफ्टिंग दल सम्मानित

0
892

अपर्णा रांगड़
ऋषिकेश : एडवेंचर एक्सिस की ओर से आयोजित हाल ही में आई केरल बाढ़ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तराखण्ड के राफ्टर्स दल को सम्मानित किया गया ।
एन०आर०एस, यू०एस०ए द्वारा प्रायोजित, एडवेंचर एक्सिस समहू ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि, श्री गंभीर चौहान, डी.आई.जी., आई.टी.बी.पी औली ने रेस्क्यू टीम को उनके अतुल्य साहस और सेवा भाव के लिये प्रोत्साहित कर सम्मानित किया । जिसमे बचाव दल की अगवाही कर रहे, राफ्टिंग एक्सपर्ट श्री प्रवीण रांगड़ व उनकी 25 सदस्य टीम को सम्मानित किया गया ।

विधित है कि केरल में भीषण बाढ़ की तबाही में, उत्तराखंड से रवाना किया गया एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(ए.टी.ओ.ए.आई) के राहत व बचाव दल ने करीब 400 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंभीर चौहान व उनकी टीम के साथ-साथ एडवेंचर एक्सिस के उमेश, सुधीर, नितिन और राफ्टिंग इंडस्ट्री के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।