सोना खरीदने वाले विधायक का यू के डी ने फूंका पुतला

0
561

देहरादून :  उत्तराखंड क्रांति दल नें राजपुर रोड स्थित दुन विहार विहार तिराहे में भ्रष्ट विधायक का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार से नोटबंदी के पहले दिन ढाई करोड़ रुपये का सोना खरीद कर काले धन को छुपाने का प्रयास करने वाले विधायक का नाम सार्वजनिक करने तथा उक्त विधायक के उपर राष्ट्र हित के अभियान में पलिता लगाने वाले विधायक पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की माँग करी।

उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा है कि राज्य में जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में उच्च अधिकारियों और सत्ता तथा प्रमुख विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार के अनेको मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्य मंत्री तक का नाम सार्वजनिक रूप से सामने आया है। लेकिन नोटबंदी के पहले दिन से ही विवाद में आए ढाई करोड़ रुपये के सोना खरीदने वाले विधायक के मामले में विधायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय संगठन मंत्री अमित तोमर द्वारा एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही जिला मुख्यालय में धरना देकर उक्त विधायक का नाम सार्वजनिक करने की माँग की थी। श्री अमित तोमर का शिकायती पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधान मंत्री कार्यालय भेजा जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने भी एस आई टी गठित करते हुए सारे प्रकरण की एस आई टी जाँच शुरू करवा दी है। किन्तु काले धन को सफेद करने वाले विधायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उक्त विधायक का नाम सार्वजनिक होना चाहिए जिससे जनता के सामने भ्रष्टाचारी नेताओं का चेहरा बेनकाब हो सके।मंसूरी विधानसभा में आज के प्रदर्शन के माध्यम से उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय नें मंसूरी विधायक गणेश जोशी जी से भी माँग करी कि वो भ्रष्टाचारी विधायक का नाम सामने लाने के लिये राज्य सरकार पर राजनैतिक दबाव बनाएँ।केंद्रीय सचिव(मीडिया)संजय क्षेत्री नें राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस वजह से नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है क्यूंकी सरकार को लगता है कि इस मामले में सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्रियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के नाम भी उजागर हो सकते हैं। उत्तराखंड क्रांति दल चेतावनी देता है कि अगर शीघ्र ही उक्त विधायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल राजधानी में धरने प्रदर्शन तेज करेगा।

पुतला दहन करने वालों में केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय सचिव(मीडिया) संजय छेत्री,महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र बिषट,सुरेन्द्र रावत,विजय क्षेत्री,घीरेंदर बिष्ट,माहेश्वरी शाह,अनिल डोभाल,सी.पी.जोशी,ललित कुमार,बाबू,कैलाश पाल,रंजन कोटनाला,अनिल ममगांई,संजय खंडूरी सहित काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।