विस्फोटक की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

0
2940
  • टनकपुर में सड़क निर्माण के दौरान हुआ हादसा 

टनकपुर :  ठूलीगाड़-रूपालीगाड़ सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ तोड़ते वक्त विस्फोटक की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम अनिल चन्याल और सीओ आरएस रौतेला ने मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच की।

बुधवार को सुबह करीब एक बजे जानकारी मिली कि कार्यदाई संस्था परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) की और से निर्माणाधीन ठूलीगाड़-रूपालीगाड़ सड़क निर्माण कार्य में दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पहुंच गई। चट्टान कटान में लगे पांच लोग अचानक विस्फोटक की चपेट में आ गए।

हादसे में पिथौरागढ़ निवासी भवानी दत्त भट्ट (46)पुत्र हरिदत्त भट्ट और एक अन्य अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नेपाल निवासी प्रताप पुत्र पूरन सिंह (19)और मोहन धामी पुत्र धन बहादुर(22) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उचोलीगोठ निवासी चालक नरेश सिंह ने टनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार्यदाई संस्था ने मृतकों की मौत कारण चट्टान गिरना बताया है।

मामले में एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हादसे का कारण विस्फोट होना ही प्रतीत हो रहा है। मौके पर चट्टान भी पड़ी नहीं मिली थी। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।