किसी भी कार्य को करने के लिए एक समय सीमा तय की जाय

0
674
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए एक समय सीमा तय की जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित हो इसके लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सचिवालय एवं सभी विभागों की कार्यप्रणाली को बदलने पर बल देते हुए कहा कि फाईल प्रोसेस को छोटा किया जाना चाहिए। किसी भी फाइल को चार स्तरों से अधिक स्तर पर ना गुजरना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए ई-फाइलिंग की शुरुआत की जाए। साथ ही फाइल ट्रेकिंग सिस्टम को लागू किया जाए। किसी भी फाईल की किसी भी स्तर पर एक निश्चित समय-सीमा तय की जाय। 

उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अभी बहुत विकास होना बाकी है, इसके लिए सबसे पहले जिला चिकित्सालयों को सुदृढ़ किया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दूरस्थ क्षेत्रों में जहां पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध नहीं है कैंप लगाकर एवं मोबाइल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अनुश्रवण किया जाय, साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, श्री अमित नेगी एवं सुश्री राधिका झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वहीँ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पशुपालन एवं शीप बोर्ड की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के किसानों की स्थिति को सुधारने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा अन्य राज्यों से खरीददारों को आकर्षित करने के लिए राज्य के किसानों को अच्छी गुणवत्ता का उत्पादन करना होगा इसके लिए नई नई तकनीकों का प्रयोग किया जाना चाहिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि वह निकालने हेतु मशीनों का प्रयोग करें इसके लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए इससे बने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर स्टॉल लगाए जाने चाहिए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत गरीब किसानों का विशेष खयाल रखा जाए मुख्यमंत्री श्री रावत ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऊन खरीद के लिए  रुपए 75.0 लाख स्वीकृत किए।

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत, प्रमुख सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम एवं सुश्री राधिका झा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।