सहकारी बैंक के तीन डायरेक्टर पाला बदलने के लिए तैयार !

0
898

संजीव आर्य के MLA  चुने जाने के बाद खाली हुई सीट

जो अध्यक्ष बनेगा, उसी को माला पहनाऊंगा : धन सिंह रावत 

नैनीताल । राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अप्रैल है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने सहकारी बैंक निदेशकों की घेराबंदी तेज कर दी है। राजनीतिक दलों के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक एक दल के तीन डायरेक्टर पाला बदलने को तैयार हो गए हैं, जिसके बाद मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इसकी भनक लगते ही भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी समीकरण अपने पक्ष में साधने के लिए हल्द्वानी में डेरा डाल दिया है।

राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष संजीव आर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर 18 अप्रैल को चुनाव प्रस्तावित है। वर्तमान में सहकारी बैंक में 12 डायरेक्टर हैं। एक सदस्य राज्य सरकार से मनोनीत होने के बाद कुल 13 डायरेक्टर मतदान करेंगे। सूत्रों के अनुसार अभी तक चुनाव लडऩे वालों में कांग्रेस की ओर से राज्य सहकारी बैंक उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और बीजेपी से दान सिंह रावत के नाम सामने आए हैं। दान सिंह रावत फिलहाल बैंक के डायरेक्टर नहीं हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से उनका मनोनयन तय माना जा रहा है। इधर, चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही भाजपा और कांग्रेस वाले खेमे में जुटे हैं। सत्ता पक्ष से सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत समेत संसदीय कार्य और पेयजल मंत्री प्रकाश पंत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की जिले में मौजूदगी और सक्रियता ने कांग्रेसी खेमे की बेचैनी को बढ़ा दिया है। जबकि, नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक डा. इंदिरा हृदयेश भी शनिवार शाम देहरादून से हल्द्वानी लौट आई।

गौरतलब हो कि राज्य सहकारी बैंक में वर्तमान में 12 निदेशक हैं जिनमें मानवेंद्र सिंह देहरादून, सुबोध वर्मा देहरादून, सुरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी, किरन नेगी नैनीताल, राजेंद्र सिंह नेगी, रमेश राम अल्मोड़ा, मंजू बिष्ट ऊधमसिंहनगर, हयात सिंह माहरा चंपावत, नवीन पंत नैनीताल, घनश्याम नौटियाल टिहरी, बरफी भक्ति पौड़ी, देवेंद्र अग्रवाल रुडक़ी।

वर्तमान 12 बोर्ड निदेशकों में कांग्रेस खेमे के आठ और भाजपा के खेमे के चार बताए जा रहे हैं। मगर जोड़-तोड़ के खेल में सात का आंकड़ा छूने के लिए दोनों दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस बाजी मारती है या भाजपा नई इबारत लिखेगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है और 18 अप्रैल को यह बात साबित हो जाएगी। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हम सहकारिता अधिनियम के तहत ही चुनाव करा रहे हैं। 18 को चुनाव है, जो अध्यक्ष बनेगा, उसी को माला पहनाऊंगा।