विज्ञान धाम में बुधवार से शुरु होगा तीन दिवसीय विज्ञान कांग्रेस

0
647
  • जुटेंगे देश व प्रदेश के सैकड़ों वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधार्थी और चिंतक
  • सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के प्रवक्ता मनीश जगूड़ी को उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरूस्कार

देहरादून : उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस द्वारा विज्ञान धाम में आयोजित 12 वीं  प्रौद्योगिकी कांग्रेस में सात से नौ मार्च तक देश व प्रदेश के सैकड़ों वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधार्थी एवं चिंतक जुट रहे हैं। इस दौरान सभी विशेषज्ञ विज्ञान से संबंधित नई खोजों, संभावनाओं, तकनीकी पर विचार विमर्श करेंगे।

यूकॉस्ट के महानिदेशक डा राजेन्द्र डोभाल ने बताया कि आयोजन के तकनीकी सत्रों की शुरूआत नासी व्याख्यान माला से की जायेगी, जिसकी मुख्य वक्ता महानिदेशक लाईफ साइंस डीआरडीओ नई दिल्ली डा शशि बाला सिंह होंगे। डा डोभाल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर उत्तराखंड मूल के और देश के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक डा बीएस तोमन को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में, विनोद कुमार गौड़ को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में तथा डा एचएस धामी को गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ में कार्यरत प्रवक्ता मनीश जगूड़ी को नासी द्वारा उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से लिये चयनित किया गया है। यूकॉस्ट के जन संपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि इसा साल की विज्ञान कांग्रेस में राज्य के विभिन्न विवि एवं उच्च शेक्षणिक संस्थानों से लगभग 510 शोधार्थी इस विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल डा केके पॉल करेंगे। जबकि नौ फरवरी को समापन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।