साजिशन कराया गया भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा : भट्ट

0
644

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 फरवरी में हरिद्वार में रैली को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने को भाजपा ने राजनैतिक साजिश करार दिया है। बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों संग बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सभी आवश्यक कागजात तैयार कराए गए थे।

अजय भट्ट ने उल्टे कांग्रेस  पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार में कांग्रेस  की जो चुनावी रैली आयोजित की गई थी, जिसमें कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव प्रचार में जुटे थे, उस रैली की अनुमति रात आठ बजे तक की थी। भट्ट ने कहा कि कांगे्रस ने रैली की अनुमति रात दस बजे तक बढ़वा ली थी, मगर सच्चाई यह है कि कांगे्रस की यह चुनाव प्रचार रैली रात साढ़े बारह बजे तक चली थी। यह आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कुछ लोगों ने राहुल गांधी और हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

भट्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा कार्यकर्ता नहीं बल्कि आम नागरिक हैं। अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए बकायदा अनुमति ली गई थी। जबकि कांग्रेस सरकार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अजय भट्ट ने बताया कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी से मिलकर उन्हें अनुमति के तमाम दस्तावेज दिखाये ।

उनका कहना कि निर्वाचन अधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया कि पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने वाले रिटर्निंग अफसर व अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने वाले अधिकारियों और रिटर्निंग अफसर को मतगणना ड्यूटी से हटाए जाने की मांग की है। इस दौरान बलजीत सोनी, डा. देवेंद्र भसीन, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार सिंह रावत आदि मौजूद थे।