तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में सूबे के असंतुष्ट नेता !

0
940
  • बागी और असंतुष्टों  ने ऋषिकेश में की चौथी बैठक! 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

RISHIKESH  : कांग्रेस और भाजपा की नीतियों से त्रस्त उत्तराखंडी नेताओं ने उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को ऋषिकेश में प्रदेशभर से भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेताओं की चौथी बार बैठक हुई। हालाँकि आज की बैठक में कुछ नेता सड़क बंद होने के कारण नहीं पहुँच पाए लेकिन जितने भी इस बैठक में पहुंचे थे उनमें से ज्यादातर नेता भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में चर्चा के केंद्र में प्रदेश की राजनीति, आगामी निकाय चुनाव और नई राजनीतिक उम्मीद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। महेंद्र सिंह नेगी के संचालन में चली बैठकइस दौरान भाजपा के असंतुष्ट और बागी विधायक एक साथ नज़र आए। हालाँकि इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया लेकिन छन -छन कर मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में उपस्थित अधिकाँश नेताओं का कहना था कि भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडे हैं इससे कभी भी प्रदेश का भला नहीं होने वाला प्रदेश के विकास और भले के लिए अब एक नयी शक्ति को तैयार करना होगा ताकि राज्य आंदोलन की अवधारणा को जीवित रखा जा सके। बैठक में कई नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कांग्रेस और भाजपा ने राज्य आंदोलन के केंद्र रहे गैरसैंण राजधानी को हासिये पर डाल दिया है,जबकि उत्तराखंड आंदोलन की प्रेरणा गैरसैंण से ही मिली थी ।

वक्ताओं ने यह भी कहा आज अधिकाँश भाजपा व कांग्रेस के नेता बात तो पहाड़ के विकास की करते हैं लेकिन सभी पलायन कर देहरादून में जा बसे हैं इनमें से कुछ नेता पहाड़ की विधानसभाओं को केवल चुनाव के दौरान ही याद करते रहे हैं।  बैठक में अधिकाँश नेताओं का कहना था भाजपा ने 1991 में गैरसैंण को राजधानी बनाने का संकल्प लेते हुए उस दौरान वहां शिक्षा विभाग के एक कार्यालय का उद्घाटन भी किया था और उस दौरान पहाड़ की जनता को आश्वासन दिया था कि यदि राज्य बना और वे सत्ता में आये तो गैरसैंण को राजधानी बनाएंगे लेकिन सूबे में कई बार सत्ता में आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही गैरसैंण को राजधानी बनाने के नाम पर अपने कदम पीछे खींचते रहे हैं। 

रविवार को ऋषिकेश में हुए इस चौथी बैठक के बाद ऋषिकेश से देहरादून तक अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म हो गया है। बैठक में उपस्थित सूत्रों की माने तो बैठक में तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा की जा रही है तब तक कोई ठोस परिणाम निकलकर नहीं आता तब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। हालाँकि बैठक में मौजूद अधिकाँश नेता कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं ।

सूत्रों के अनुसार बैठक में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, ओम गोपाल रावत, दिनेश धनै सहित भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके आरेंद्र शर्मा, कवीन्द्र इष्टवाल ,राजकुमार जायसवाल, प्रमोद नैनवाल, महेंद्र नेगी, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, सूरत राम नौटियाल आदि शामिल थे।केदारनाथ के चुनाव लड़ चुकी आशा नौटियाल और काशीपुर के राजीव अग्रवाल मौसम की खराबी के कारन आज की बैठक में शामिल नहीं हो पाए एक जानकारी के अनुसार अन्य भाजपा के अन्य बागी भी इस बैठक में पहुंचने वाले थे मगर सड़क बंद होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। लेकिन दोनों दलों के बागियों ने  प्रदेश की राजनीति में हलचल तो जरूर मचा दी है।

देखें बैठक का एक वीडियो :-