टिहरी के शेफ ने जीता पीएम मोदी का दिल

0
723

नई टिहरी। इजराइल दौरे के दौरान उत्तराखंड के शेफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीत लयिा। पीएम मोदी ने न सिर्फ इस सेफ से हाथ मिलाया और बल्कि  उत्तराखंड की तारीफ भी की।  धर्मेद्र   पिछले पांच सालों से इजराइल में हैं

पीएम मोदी के तीन दिन इजराइल दौरे के लिए भारतीय शेफ्स को खाने की जिम्मेदारी सौंपी मिली है। इसमें उत्तराखंड के शेफ धर्मेंद्र पंवार भी शामिल हैं। धर्मेंद्र ने ही पीएम मोदी के लिए खाना बनाया। धर्मेंद्र के हाथों का बना खाना खाकर पीएम मोदी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। धर्मेंद्र टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के ग्राम कुंडी निवासी हैं। इजराइल में पीएम से मिलने वालों में धर्मेंद्र भी शामिल थे। वहां जब प्रधानमंत्री ने भोजन की तारीफ की तो होटल ”किंग डेविड” प्रबंधन ने धर्मेंद्र को आगे कर दिया।

इस पर मोदी ने न सिर्फ उनसे हाथ मिलाया, बल्कि शुभकामनाएं दी। साथ ही उत्तराखंड की भी तारीफ की। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए परिजनों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों से अपनी यह खुशी जाहिर की। धर्मेंद्र इजरायल में एक होटल में बतौर शेफ कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात और उनकी हौसला अफजाई से गदगद धर्मेंद्र ने खुशी के इन क्षणों की तस्वीर को सोशल साइट फेसबुक पर अपलोड किया है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की हैं।