अस्थल के पास नाले में डाले जा रहे पत्थर-मिट्टी

0
774

देहरादून। मालदेवता के पास अस्थल ग्राम पंचायत के अंतर्गत बन रही सडक़ को लेकर लोक निर्माण विभाग की गैर जिम्मेदाराना कार्य के कारण खतरा पैदा हो गया है। गौरतलब है कि मालदेवता जाने वाली सडक़ पर अस्थल के समीप एक सडक़ का निर्माण लोक निर्माण विभाग के ऋषिकेश डिवीजन द्वारा किया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं  कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मार्ग का अलाइमेन्ट बिना स्वीति के भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही बदल दिया गया। जिस कारण सडक़ के नीचे रह रहे लोगो के लिए खतरा पैदा हो गया। सडक़ बनाने में जेसीबी से कटान किया जा रहा है जिसमें सारा मलबा इसी नाले में डाला जा रहा है। सैकड़ों ट्रक पत्थर मिट्टी डाले जाने के कारण नाला भर चुका है।

बरसात नजदीक है और विभाग शिकायतों के बाद भी नींद से नहीं जागा। ग्रामीण किसानों ने बताया कि पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, जिला अधिकारी से लेकर इस विकराल हो रही समस्या के निदान के लिए सीएम तक को दरख्वास्त दी जा चुकी है। लेकिन शिकायतों पर जबाबदेह आंखे बंद किये हैं। ग्रामीण बताते हैं कि 2013 में भी इस नाले ने रोद्र रूप दिखाया था एक हन्ते तक मालदेवता जाने वाली सडक़ बंद रही। अब फिर तीन सालो से बन रही इस सडक़ के कारण एक बार फिर नाले को मलबे से भर दिया है। जिस कारण हमारे लिए खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं इससे ब्रिटिश कालीन सिंचाई नहर को भी खतरा बना हुवा है।

इस सम्बन्ध में जब सिचाई विभाग के सहायक अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने माना की खतरा बड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्र भेजे गए। सडक़ से सिंचाई नहर को होने वाले खतरे से उच्च अधिकारियों को अवगत किया जा चुका है। लेकिन विभाग के अधिकारी मान नहीं रहे है। लोक निर्माण हो या फिर सिंचाई दोनों ही विभाग इसकी गंभीरता को नजर अंदाज कर रहे हंै। जिससे आने वाले दिनों में इनके गैर जिम्मेदाराना कार्य के कारण बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।

Previous articleसराहनीय कार्यों के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित
Next articleऊंचे सपने देखें और मेहनत से आगे बढ छात्र : धामी
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे