श्रीनगर के चौरास पुल का गहराया विवाद तीसरे दिन भी पुल से नहीं उतरे छात्र

0
609
  • चौरास क्षेत्र की जनता ने भी छात्रों के साथ शुरू किया धरना 
  • मारपीट व गाली-गलौज करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर  इंजीनियर करेंगे  30 से प्रदेशव्यापी हड़ताल 

श्रीनगर (गढ़वाल ) : चौरास मोटर पुल पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर को लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों पर हुए मुकदमे के बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए गुरुवार को भी चौरास पुल के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को गलत ढंग से फंसाया गया है। वहीं मारपीट और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद छात्र तीसरे दिन भी पुल के बिम में धरने पर बैठे रहे। बुधवार की रात भी छात्रों ने पुल में ही ठंड में गुजारी। छात्रों और इंजीनियरों के बीच झड़प के बाद हुए मुकदमे का मामला सीएम दरबार तक भी पहुंचा, किंतु सीएम की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। 

छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा चौरास कैंपस को सड़क मार्ग से जोड़े जाने के लिए बड़ी संख्या में पहुचे छात्रों ने चौरास पुल के समीप प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि कैंपस को चौरास पुल से जोड़ने के लिए छात्रों का आंदोलन जायज है। इस मौके पर जय हो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह दानू, आर्यन ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा, महासचिव आकाश गौड़, गढ़वाल संयोजक संजय बिष्ट ने कहा कि छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुल के अंदर धरने पर रात दिन धरने पर बैठे छात्रों को खाने और पीने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है।

जबकि प्रशासन ने पुल के अंदर धरने पर बैठे छात्रों से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द छात्रों की मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा। श्रीनगर व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों पर जल्द कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर आयुष मियां, मनोज रावत, गौरव रावत, अंकित कप्रवाण, निशांत प्रताप कंडारी, अमन रावत, नितिन डागर, अंजुमन चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। 

वहीँ नवनिर्मित चौरास मोटर पुल से गढ़वाल विवि के चौरास परिसर होते हुए दुपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर चौरास क्षेत्र की जनता लामबंद हो गई हैं। गुरुवार से भारी संख्या में पुल के चौरास की ओर वाले छोर पर एकत्रित हुए लोगों ने कड़े स्वरों में कहा कि यदि आम लोगों की भावनाओं के अनुरूप रास्ता नहीं दिया गया तो किसी भी हाल में चौरास पुल का उद्घाटन नहीं होने दिया जाएगा। 

उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर और सहायक अभियंता कुलदीप कुमार के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि 29 दिसंबर तक कार्यबहिष्कार रहेगा। यदि इसके बावजूद छात्रों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 30 दिसंबर से वह पूर्ण रूप से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे। 26 दिसंबर को चौरास मोटर पुल पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर को लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है।