श्रीनगर मेडिकल कॉलेज चलाने को हुई भारतीय सेना तैयार

0
675
  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को मिली सफलता 
  • श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का संचालन अपने हाथ लेने को सेना तैयार 
  • उत्तराखंड में एक और सैनिक स्कूल खोलने का रक्षा मंत्री ने दिया भरोसा

राजेन्द्र जोशी 

DEHRADUN : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सेना के भरोसे चलाने का सपना देखा था क्योंकि पिछली सरकारें इस मेडिकल कॉलेज को चला पाने में पूर्णतः विफल रही थी।  भाजपा के प्रदेश की सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के सैन्य परिवार से होने के कारण भी उनकी इच्छा थी कि अब इस मेडिकल कॉलेज को सेना के हवाले कर वही इसका संचालन करे। इससे जहाँ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस राज्य में सेना का बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बन जायेगा वहीँ राज्य वासियों और सेना के जवानों और उनके परिजनों के दिल्ली,पूना से इतर उत्तराखंड में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया हो जाएँगी। इसके लिए मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव स्तर सहित पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुख्यमंत्री ने बात की।  इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी कई दौर की बात की लेने के बाद अब बीते दिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और थलसेना अध्यक्ष से बात के बाद अब सेना ने मेडिकल कॉलेज को चलने पर अंतिम औपचारिक सहमति दे दी है।

कई दौर की बैठक के बाद तय हुआ कि अब इसके संचालन के लिए राज्य सरकार भी वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार सामरिक दृष्टि से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सेना के संचालन में देने के पक्ष में रही है। इसके लिए दोनों सेना और राज्य सरकार में करार भी हो चुका था, लेकिन इसमें कुछ अड़चनें आ रही थी दूर करने को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  ने बीते दिन रक्षा मंत्री व थल सेनाध्यक्ष चर्चा की।

गौरतलब हो कि  फंड की कमी से चलते सेना मेडिकल कालेज को अपने संचालन में लेने से कतरा रही थी, लेकिन सीएम ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सेना को इसके संचालन में पूरी वित्तीय मदद देगी। उनके आश्वासन के बाद अब सेना ने इसके संचालन पर सहमति जता दी है। 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष रुद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल का मसला भी उठाया। पर्याप्त जमीन न होने से सेना वहां स्कूल खोलने से हाथ खींच लिए थे। त्रिवेंद्र ने कहा कि सेना को स्कूल खोलने के लिए जहां भी जमीन चाहिए, राज्य सरकार इसे उपलब्ध कराएगी। रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को उत्तराखंड में एक और सैनिक स्कूल खोलने का भरोसा दिया है।