केदारनाथ धाम के खुलने पर खास मेहमान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे

0
563

तीन मई को प्रात : 8 :30 पर खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की मांग
रुद्रप्रयाग। तीन मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुट गया है। केदारनाथ धाम के साथ ही विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। केदारनाथ में बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारू की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन से भी प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश मिल चुके हैं।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये तीन मई को खुल रहे हैं। तीन मई को प्रात : आठ बजकर तीस मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने के अवसर देश-विदेश के लाखों यात्री केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे और इन यात्रियों के बीच इस बार केदारनाथ के खास मेहमान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। जो कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के स्वयं भू लिंग के साथ ही अखण्ड ज्योति के दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी विभागों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। शासन से भी वीडियो कांफें्रस के जरिये जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश मिल चुके हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने कल सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

जिलाधिकारी रंजना वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। केदारनाथ में समय पर बिजली, पानी, खाद्यान्न, रहने, खाने आदि की व्यवस्था पूर्ण की जायेगी। सभी विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। तीन मई को प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की तैयारियां पुलिस ने भी शुरू कर दी हैं। पुलिस के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था है। ऐसे में पुलिस सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग शासन से की गई है। सभी थाना एवं चौकीयों में पर्यान्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सभी व्यापारियों, होटल संचालकों की बैठक भी ले ली है और सभी को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पिछले यात्रा काल में देश के राष्ट्रपति ने भी केदारनाथ के दर्शन किये थे। उस समय भी सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये गये थे। इस बार भी सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

केदारनाथ को पूर्ण रूप से सुरक्षित किया जा रहा है। सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। केदारनाथ में रहने वाले मजदूरों और कार्य करने वाली बाहरी एजेन्सियों को भी सतर्क किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होंगी। होटल, लॉजों में भी चैकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले प्रत्येक यात्री की चैकिंग की जा रही है। सभी यात्रा पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। केदारनाथ में आधुनिक हथियारों से लैसे जवान तैनात रहेंगे।