तो अब प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा इलाहाबाद !

0
840
  • राज्यपाल रामनाईक ने भी जताई सहमति 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

लखनऊ : प्राचीन समय से इलाहाबाद को प्रयाग राज कहा जाता था कालांतर में यह इलाहाबाद हो गया लेकिन अब एक बार फिर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने का रास्ता योगी सरकार ने साफ करने की कवायद शुरू कर दी है। कुंभ मेला मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में पारित इस प्रस्ताव पर राज्यपाल रामनाईक ने भी सहमति जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई मार्गदर्शक मंडल की पहली बैठक में संतों की ओर से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदस्यों ने मंजूरी दे दी। 

कुंभ मेला मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों को बताया, चूंकि दो नदियों के संगम स्थल को प्रयाग के नाम से जाना जाता है, इसलिए हिमालय से निकलीं दो प्रमुख नदियों गंगा एवं यमुना के संगम स्थल को प्रयागराज ही कहा जाना चाहिए। राज्यपाल ने भी विभिन्न उदाहरण के माध्यम से प्रयागराज के नाम पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेला प्राधिकरण का नाम पहले ही प्रयागराज के नाम पर हो चुका है। बहुत जल्द इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज होगा। बैठक में कुंभ के मद्देनजर हो रहे स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। 

वहीं अफसरों ने इसका प्रस्तुतीकरण किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि  इस भव्य और दिव्य कुंभ को पूरी दुनिया देखेगी। इसके लिए 2446 करोड़ रुपये की 643 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। हर कार्य के पूरा होने की अवधि भी तय कर दी गई है। बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे।

Previous articleएम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर पर करेंगे 10 करोड़ की मानहानि का दावा
Next articleबड़े बांधों को अलविदा कहने का वक्त अब आ ही गया !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे