राज्य में दो अलग-अलग वाहन हादसों में छह की मौत 39 घायल

0
597

नैनीताल में यात्रियों से भरी बस चट्टान से टकराई, एक की मौत, 22 घायल
त्‍यूणी में यूटीलिटी के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, 17 घायल

देहरादून : गुरुवार शाम को नया बाजार त्यूणी से बगूर गांव जा रही ओवरलोड यूटिलिटी दारमिगाड़-कथियान वन मोटर मार्ग के कंपार्टमेंट नंबर चार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू कर खाई में फंसे कुछ घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी लाए। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई और ग्रामीणों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान में जुटी है।

मृतकों की पहचान मीना (32 वर्ष) पत्नी अर्जुन, पूजा (18 वर्ष) पुत्री तुला सिंह, यशोदा (16 वर्ष) पुत्री तुला सिंह और अंजना पुत्री तिलक राम के रूप में हुई है। अभी एक की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है।

वहीँ गुरुवार शाम को नैनीताल में यात्रियों से भरी एक बस ब्रेक फेल होने के कारण चट्टान से जा टकराई। इसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान हादसे में चालक समेत एक यात्री की मौत की सूचना है। जबक‌ि अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोटें आयी हैं। बस में सभी यात्री राजस्‍थान के बताए जा रहे हैं।

बता दें क‌ि बस संख्या DL-PA-T 7763 नैनीताल से काशीपुर जा रही थी। इस दौरान नलनी ग्राम के पास तकरीबन 5:35 बजे बस सड़क हादसे का श‌िकार हो गई। दुर्घटना में बस मालिक चालक रहमान बुरी तहर घायल हो गया।

जबक‌ि एक यात्री की बस के नीचे दबकर मृत्यु हुई। ब्रेक फेल होने पर चट्टान से टकराकर बस रोकने का किया था प्रयास जिससे बस पलट गई। घायलो को कालाढूंगी अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की सूचना म‌िलते ही डीएम, सीओ, एएसपी और ज्वाइंट म‌ज‌िस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। इस दौरान हादसे में 22 लोग घायल हुए। इस दौरान दो घंटे से सड़क पर जाम लगा हुआ है।