राहुल गाँधी का भाजपा पर तंज, कहा वो आग लगाते हैं और हम बुझाते हैं

0
586

नयी दिल्ली : देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान शनिवार को पार्टी के अकबर रोड स्थित मुख्यालय में राहुल गांधी के हाथों में सौंप दी गई। उन्हें केंद्रीय चुनाव प्रभार समिति के अध्यक्ष एम. रामचंद्रन ने सोनिया गांधी की मौजूदगी में सर्टिफिकेट सौंपा गया । इस मौके पर अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर सुबह से ही समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा । इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी मां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे।  कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालते ही राहुल गांधी ने मंच से अपने भाषण में केन्द्र की सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लगातार हिंसा का दौर जारी है जिसके चलते पूरे देश की छवि खराब हो रही है।

राहुल ने आगे कहा कि हम देश को 21वीं सदी में लाए और वो लोग देश को मध्य युग में ले जा रहे हैं। इसे अगर कोई रोक सकता है तो वो हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता। हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड-यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। हम गुस्से की राजनीति का मुकाबला करेंगे। हम नफरत की राजनीति नहीं करते। हम भाजपा के लोगों को अपना भाई-बहन मानते हैं लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं। वो लोग आवाज को कुचलते हैं और हम आवाज सुनते हैं।

राहुल गांधी की ताजपोश के दौरान पार्टी मुख्यालय में लोग पोस्टर और बैनरों के साथ वहां पर पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई और राहुल के समर्थन में नारे भी लगाये । इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय के आस पास का पूरा क्षेत्र राहुल गांधी के पोस्टरों और होर्डिंग से भरा हुआ रहा । 

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ”अब जबकि सोनिया जी ने पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंप दी है तो मैं सोनिया जी को उनके 19 साल के नेतृत्व के लिए सलाम करता हूं। राहुल गांधी पार्टी में नई समर्पण और प्रतिबद्धता लाए हैं”। मुझे उम्मीद है कि पार्टी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगी। इसके बाद सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैं आखिरी बार कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर आपको संबोधित कर रही हूं। एक नए दौर की उम्मीद आपके सामने है।’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में भय के माहौल के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली है। उन्होंने कहा कि राहुल ऐसे समय में हमारी पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं, जब देश की राजनीति में अशांत माहौल है।

वहीँ सोनिया ने यहां सास इंदिरा गांधी और पति राजीव गांधी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने मेरे साथ बेटी की तरह व्यवहार किया और मैंने भारत के बारे में उनसे काफी कुछ सीखा। सोनिया ने कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई और मुझे लगा कि मैंने अपनी मां खो दी है। इस हादसे ने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी।  सोनिया ने कहा कि हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। हमारा संघर्ष इस देश की रुह के लिए संघर्ष है। हम पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए एक नया संकल्प ले रही है। उन्होंने कहा कि आज हम भारत में एक नए आंदोलन का संकल्प ले रहे हैं। जो भय से मुक्ति, अभिव्यक्ति की आजादी, भाईचारा बढ़ाने के लिए भेदभाव समाप्त करने और लोकतंत्र की रक्षा करने के बारे में है। 

बता दें कि अब तक राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। सोमवार दोपहर राहुल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि राहुल के पक्ष में 89 नामांकन प्रस्ताव मिले थे। सभी के सभी वैध मिले। रामचंद्रन ने कहा कि चूंकि एक ही प्रत्याशी का नामांकन मिला, इसलिए राहुल गांधी को इंडियन नैशनल कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया। गौरतलब है कि राहुल की मां सोनिया गांधी पिछले 19 सालों से पार्टी की कमान संभाल रही थीं। बीते कुछ वक्त से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।