नोटबंदी गरीब लोगों और महिलाओं पर राहुल की फायर बॉम्बिंग

0
798

नोटबंदी पर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा नोटबंदी एक आर्थिक डकैती

पीएम मोदी सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के लिए काम कर रहेः राहुल गांधी

अल्मोड़ा । अल्मोड़ा के ऐतिहासिक सिमकनी मैदान पर राहुल गाँधी में मंच पर पहुँचते ही उपस्थित जनता का कुमाऊँनी में अभिवादन किया। इसके बाद राहुल गाँधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक आर्थिक डकैती है। पीएम मोदी सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, उल्टे किसानों की जमीन छीन ली। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भारत से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहती है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कदम का समर्थन करेंगे। लेकिन यह नोटबंदी कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं, बल्कि आर्थिक डकैती है।

कांग्रेस  की जन आशीष रैली में बोलते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नोट बन्दी के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि मोहन सिंह, खीम सिंह की बाल मिठाई क्या पेटीएम के माध्यम से खरीद पाएंगे। इसे तो कैश में खरीदना पड़ेगा। हिंदुस्तान को मोदी ने दो भागों में बाँट दिया है, एक प्रतिशत लोग वो है जो मोदी के साथ आस्ट्रेलिया और विदेशों में जाते है जिन्हें मोदी जी फायदा पहुंचा रहे है। जबकि 99 प्रतिशत जनता को मोदी जी ने अलग बाँट दिया है, जो गरीब है।

अपने 35 मिनट के भाषण में कालेधन का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि सारा कैश कालाधन नहीं है। छह प्रतिशत कालाधन ही कैश में है। देश में 99 प्रतिशत लोगों के पास कालाधन नहीं है। एक प्रतिशत सुपर रिच के पास कालाधन है।

राहुल ने कहा कि 2014 में मोदी ने कालाधन वापस लाकर हर अकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का वादा किया था। लोगों ने जब पूछना शुरू किया कि 15 लाख रुपए कहां गए तो नोटबंदी का नया ड्रामा खड़ा कर दिया। पहले कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक है।

यह सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, उत्तराखंड के लोगों, गरीब लोगों और महिलाओं पर फायर बॉम्बिंग है। इसने उत्तराखंड की मनीआर्डर इकोनॉमी, पर्यटन सबको तबाह कर दिया। एनडीए ने पहले दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। पिछले साठ सालों में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं आई, जितनी कि नोटबंदी के दौरान आई।

उन्होंने कहा 94 प्रतिशत काला धन स्वीस बैंक में जमीन और सोने के माध्यम से जमा है, जबकि 6 प्रतिशत काला धन कैश में है। चुनाव में नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया था कि काला धन वापस आएगा और 15 लाख हर व्यक्ति को मिलेंगे, लेकिन न तो काला धन विदेशो से आया न किसी के खाते में 15 लाख रूपये आये। उत्तराखण्ड को केंद्र सरकार ने बजट नही दिया , लेकिन विजय माल्या का 1200 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया ये है सूट बूट की सरकार। एक युवा ने मुझसे कहा मैंने इसलिए मोदी जी को वोट दिया ताकि 15 लाख आएंगे लेकिन वोट देने और सरकार बनने के बाद भी 15 लाख नही आये। राहुल ने आगे कहा कि नोटबन्दी से उत्तराखण्ड में आनेवाले पर्यटक भागे, जिससे प्रदेश जो नुक्सान उठाना पड़ रहा रहा है।  राज्य की सिडकुल की कंपनियों ने कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है।

उत्तरांखड में इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां आज अल्मोड़ा में रैली के साथ उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को इस पहाड़ी राज्य का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि सुपर रिच 50 परिवारों ने इन्हें कुर्सी पर बैठाया है। नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि बाकी लोगों का बैंकों में जमा पैसा फंस जाए और 50 परिवारों का आठ लाख करोड़ रुपए माफ हो जाए। राहुल के मुताबिक मोदी कह रहे हैं कि नोटबंदी का पता किसी को नहीं था।

मोदी बताएं कि बंगाल बीजेपी यूनिट, उड़ीसा और बिहार बीजेपी यूनिट के पास जमीन कहां से आई। जनार्दन रेड्डी ने नोटबंदी के बाद 500 करोड़ में शादी कैसे कराई ?

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी किसान विरोधी, गरीब विरोधी हैं। उन्होंने कहा ये वही लोग हैं जो उनके साथ जहाज में बैठकर विदेश जाते हैं। उन्होंने कहा, नोटबंदी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई, लेकिन हमें उन लोगों की याद में दो मिनट के लिए संसद में खड़े नहीं होने दिया गया.

यहां उन्होंने साथ ही मोदी सरकार पर कवितायी अंदाज में प्रहार करते हुए कहा,

‘लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,

तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में...’।

उन्होंने मोदी सरकार पर देवभूमि के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के हक के सात हजार करोड़ नहीं दिये। राहुल ने कहा कि मोदी ने मजदूरों का मजाक़ उड़ाया, मनरेगा छीन लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मेें हमेशा साथ खड़ी रहती है। उत्तराखंड को 7 हजार करोड़ रुपए मोदी सरकार ने नहीं दिए, जो आपका हक है। कांग्रेस पार्टी ने मोदी जी से सिर्फ तीन मांग की थी, कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और अनाज का सही दाम। मोदी ने लोगों से मनरेगा छीना। हिंदुस्तान के मजदूरों को कहा कि वे गड्ढेे खोदते हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आदिवासियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। हिंदुस्तान को दो भागों में बांट रखा है। एक तरफ हिंदुस्तान के सुपर रीच 1 प्रतिशत लोग 50 परिवार। दूसरी तरफ 99 फीसदी लोग, गरीब लोग हैं। पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाया है। ये वही लोग हैं जो आपके साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाते हैं। कालाधन हिंदुस्तान के 99 फीसदी लोगों के पास नहीं है। राहुल गांधी ने पूछा कि मोदी जी कितने कालेधन वालों को जेल में डलवाया। उत्तराखंड में टूरिज्म को खत्म कराया। नोटबंदी के बाद उत्तराखंड से टूरिस्ट भाग गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी गरीबों और मजदूरों पर बमबारी की तरह है। कहा सरकार के फैसले से किसानों को नुकसान हुआ है।

यह भी कह गए राहुल जाते जाते …

-उत्तराखंड को उसका हक नहीं दिया। विजय माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी दे दी।

-गरीबों से पैसा खींचो, अमीरों को सींचों। ये है नोटबंदी की सच्चाई। इस लक्ष्य के लिए ही आपका पैसा बैंकों में दबाया जा रहा है।

-इनका ताश का महल अब गिरने लगा है। पहले कहा-नोटबंदी आतंकवाद के खिलाफ है। फिर कहा यह नकली नोटों के खिलाफ है। सौ में से सिर्फ दो पैसे नकली हैं। फिर कहा यह कैशलेस इकानॉमी के लिए है। कैशलेस दुनिया में हर मनी ट्रांसफर पर पांच प्रतिशत कमीशन 50 परिवारों की जेब में जाएगा।

-नोटबंदी के नाम पर मोदी जी आपने पूरे देश को लाइन में लगा दिया। आपने कहा लाइन में चोर खड़े हैं। ईमानदार लोगों की अंगुलियों पर स्याही लगवाई।

-ऑल ब्लैक इज नॉट कैश, ऑल कैश इज नॉट ब्लैक। सारा कालाधन कैश नहीं है। 94 प्रतिशत कालाधन स्विस बैंक, रियल इस्टेट, जमीन और सोने में लगा हुआ है।

 मैं सोनिया और राहुल का सच्चा सिपाही हूँ : हरीश रावत 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री बना था तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने गरीब के साथ खड़ा होने की बात की थी, और उन्होंने उस जिम्मेदारी को उठाया समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना को ढाई लाख से बढ़ाकर 8 लाख के करीब पहुंचाई है जिसका लाभ गरीब जनता को मिला रहा है, महिलाओ की स्थिति को प्रदेश में उभारा है, महिला को स्वरोजगार से जोड़ा है, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता के समक्ष खुद को राहुल गांधी और सोनिया ग़ांधी का सिपाही बताया।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अगर उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला तो 2020 तक उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। खुद को सोनिया और राहुल का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने उसे जी जान से पूरा करने का प्रयास किया।

रावत बोले कि राज्य ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है और आज उत्तराखंड सर्वाधिक प्रगति करने वाले देश के छह राज्यों में शामिल हो गया है। राहुल गांधी का स्वागत करते हुए रावत ने कहा कि उन्होंने दैवी आपदा के साथ ही राजनीतिक आपदा भी झेली। ग्वाल देवता को साक्षी बताते हुए बोले कि उन्होंने राज्यवासियों की भावना के तहत ही गाड़-गदेरों के विकास और गरीबों की पुकार के अनुरूप उत्तराखंड की व्यवस्था की।

जोश से भर गया है टूटा-फूटा उत्तराखंड

पहले यह सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों का टूटा-फूटा उत्तराखंड था जो आज जोश से भर गया है। पहले जहां 1.74 लाख लोगों को विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था और अन्य तरह की पेंशन मिलती थी, लेकिन यह संख्या बढ़कर अब 7.25 लाख हो चुकी है। 2017 के आखिर तक इस संख्या को 10 लाख पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में भी सरकार तेजी से काम कर रही है।

सीएम ने लोगों से अपनी खेती की तरफ लौटने का आह्वान किया। कहा कि लोग जो कुछ भी उगाएंगे उसके विपणन की व्यवस्था सरकार करेगी। राज्य में शैक्षिक और तकनीकी संस्थानों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

इंदिरा गांधी से की राहुल की तुलना

उन्होंने नेहरू, गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर चमत्कारी लोगों को जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा राहुल जी अपनी दादी (स्व. इंदिरा गांधी) की तरह उभर कर सामने आए हैं।

मनसा, वाचा, कर्मणा से करें कांग्रेस को समर्थन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रैली में पहुंचे लोगों से मनसा, वाचा, कर्मणा और पूरे दिल से कांग्रेस को समर्थन देने का आह्वान करते हुए चुनाव में कौन उम्मीदवार है, क्या चेहरा है इस सब पर जाने के बजाय सिर्फ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर ध्यान देकर राहुल गांधी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव भारत का भाग्य भी तय करेगा।

राहुल गांधी ठीक अपराह्न 2.20 पर सिमकनी मैदान में हो रही चुनावी सभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ पहुंच गए थे। ठीक 3.56 पर भाषण खत्म कर राहुल पंतनगर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुए।

राहुल की केदारनाथ पैदल यात्रा का किशोर ने किया जिक्र

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि राहुल उत्तराखंड के हर सुख-दुख में साथ रहे। केदारनाथ आपदा के तुरंत बाद राहुल ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक की पदयात्रा कर प्रदेश का खोया हुआ आत्मविश्वास लौटाया। यहां से वापस जाकर राहुल ने सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रदेश के हालात बताए और राज्य के लिए 7500 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर कराया।