राष्‍ट्रपति का नौ दिसंबर को उत्‍तराखंड दौरा, सुरक्षा के कड़े निर्देश

0
552

देहरादून : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नौ दिसंबर को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने माइन डिटेक्टर, जैमर, बुलेट प्रूफ कार, एंबुलेंस, मेडिकल टीम व वाहनों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति नौ दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे। पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हरिद्वार में की गंगा आरती बैठक में डीजीपी एमए गणपति, एडीजी अनिल रतूड़ी, सचिव डीएस गब्र्याल, आइजी गढ़वाल संजय गुंज्याल, एमडी सिडकुल आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन तथा एसएसपी सदानंद दाते आदि मौजूद थे।