नकली जमीन स्वामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
706

देहरादून । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक भूमाफिया ने प्रेमनगर के सुद्धोवाला गांव में करोड़ों की जमीन पर अपनी नजर रखते हुए एक बड़ा फर्जीवाड़ा करते हुए एक नकली जमीन स्वामी तैयार कर तीन लोगों को एक करोड़ की जमीन बेच दी थी। इसमे भूमाफिया को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया गया था लेकिन नकली जमीन स्वामी की फोटो अलावा उसका नाम पता न होने के बाद भी एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने एसपी सिटी अजय सिंह व प्रेमनगर थाना प्रभारी को टास्क देकर भूमाफिया गैंग के गुर्गे को पकड़ने का हुक्म दिया तो प्रेमनगर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ नकली जमीन स्वामी बनकर तीन रजिस्ट्रियां करने वाले बड़े जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।

जालसाज की गिरफ्तारी पर प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी व उनकी टीम का वेलकम किया और कहा कि इस टीम के कारण प्रेमनगर में अपराध व असमाजिक तत्वों पर नकेल लगी हुई है। आज यहां एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत निवासरत प्यारा सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी केहरी गांव प्रेम नगर देहरादून की भूमि सिद्धोंवाला में स्थित है। वर्तमान समय में प्यारा सिंह अपने परिवार सहित पंजाब में निवासरत हैं। जिस कारण प्यारा सिंह अपनी उक्त भूमि देखरेख हेतु अधिक समय नहीं दे पाते।

उन्होंने बताया कि इसी बात का लाभ उठाते हुए भूमाफिया इसरार पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी ग्राम चिंम्बावास तहसील बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा सुनियोजित तरीके से अपराधिक षड्यंत्र से अप्रैल 2016 में वास्तविक प्यारा सिंह के स्थान पर एक फर्जी प्यारा सिंह खड़ा कर उसकी सिद्धोंवाला स्थित भूमि तीन अलग-अलग पार्टियों क्रमस 22 लाख रुपए, 48 लाख रुपए, 30 लाख रुपए कुल (एक करोड़ रूपए) फर्जी दस्तावेज व रजिस्ट्री तैयार कर दी थी।

जब यह प्रकरण वास्तविक प्यारा सिंह के संज्ञान में आया तो प्यारा सिंह द्वारा प्रकरण की शिकायत एसआईटी भूमि से की गई जिस पर जांच में वास्तविक प्यारा सिंह द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए बाद जांच एसआईटी भूमि रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर पर भूमाफिया इसरार आदि के विरुद्ध तीन अलग-अलग धोखाधड़ी संबंधी अभियोग पंजीकृत किए गए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमाफियाओं का पर्दाफाश करते हुए तत्काल गिरफ्तारी हेतू आदेशित किया गया।

जिस पर थाना प्रेमनगर पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भू माफियाओं की गिरफ्तारी करते हुए दिनांक 24 नवंबर 16 को अभियुक्त भूमाफिया इसरार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया तथा फर्जी प्यारा सिंह के संबंध में इसरार से गहन पूछताछ की गई किंतु अभियुक्त द्वारा फर्जी प्यारा सिंह के संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी गई। जांच में पता चला कि फर्जी प्यारा सिंह जिसका असली नाम आत्मा राम है वह मुजफ्फरनगर रहता है। उसे आज प्रेमनगर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने अपनी टीम के साथ मुजफ्फरनगर से दबोच लिया।

पूछताछ में आत्माराम फर्जी प्यारा सिंह द्वारा बताया कि वह पैसे से पंडिताई का काम करता है पूर्व में सहारनपुर में परिवार सहित निवासरत था। लगभग 4 साल पहले सहारनपुर में ही इसरार से मुलाकात हुई। उसके बाद से लगातार इसरार से मिलता रहता था। फरवरी 2016 में इसरार ने बताया था की देहरादून में एक जमीन है। जिसका मालिक बाहर रहता है। उसके मालिक की उम्र लगभग उतनी ही है जितनी मेरी उम्र है। अगर मैं मदद करूं तो हम दोनों को अच्छा पैसा मिल जाएगा। इस पर लालच में आ गया और मैंने भूमि के वास्तविक स्वामी प्यारा सिंह की जगह विकास नगर रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़ा होकर तीन अलग-अलग लोगों को लगभग एक करोड़ रुपए की रजिस्ट्री करवा दी प्रत्येक रजिस्ट्री के समय मुझे इसरार ने एक एक लाख रुपए दिए थे बाकी पैसे बाद में देने को कहा जो पैसे इसरार से मिले थे।