PM नरेन्द्र मोदी मसूरी पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस अफसरों से मिले

0
647
  •  42 साल बाद आया कोई प्रधानमंत्री मसूरी 
  • एक सप्ताह में प्रधानमन्त्री की दूसरी उत्तराखंड की यात्रा

देहरादून : एक सप्ताह में दूसरी बार उत्तराखंड की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहाड़ों की रानी मसूरी आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं । इससे पहले लगभग 42 वर्ष पूर्व पण्डित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए मसूरी आ चुके हैं । वहीँ गुरुवार दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मसूरी पहुंचे। वायुसेना के विशेष विमान से मोदी इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट  पर उतरे जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत सहित राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। 

यहाँ से प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा मसूरी पहुंचे। जिला प्रशासन देहरादून ने मसूरी तक के मार्ग को अपनी सुरक्षा घेरे में ले रखा है। जबकि एसपीजी की टीम ने लाल बहादुर प्रशासनिक अकादमी को पूरी तरह से अपने सुरक्षा घेरे में रखा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से अकादमी से लेकर हैप्पी वैली तक चप्पे-चप्पे पर सादी वर्दी में स्थानीय अभिसूचना के अधिकारी ,पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान नजर रख रहे हैं। वहीँ मसूरी का पोलो ग्राउंड पूरी तरह छावनी में तब्दील किया हुआ है।

इतिहास के जानकार जयप्रकाश उत्तराखंडी के अनुसार पण्डित नेहरू का आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी मसूरी से गहरा नाता रहा है। वह सर्वप्रथम 1948 और 1950 में मसूरी प्रवास के लिए आए थे । स्वर्गीय नेहरू वर्ष 1958 में  टूरिस्ट एजेंट सम्मेलन में भाग लेने के लिए मसूरी पहुंचे थे । वहीँ 1959 में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा मसूरी आये तो उस समय भी नेहरू मसूरी में ही थे। जयप्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि 1960 में नेहरू ने घोड़े पर माल रोड सैर भी की थी। जबकि इंदिरा गांधी भी 1975 में मसूरी आई थीं। 

गुरुवार को प्रधानमंत्री वायु सेना के विशेष विमान से मसूरी पहुंचे। दोपहर दो बजे पोलो ग्राउंड हेलीपैड पर अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी के नेतृत्व में पीएम का स्वागत किया गया।  दो दिनी दौरे पर मसूरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन गुरुवार को देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए। जहां 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन किया गया। प्रशासनिक अकादमी परगना में मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के अनुसार मोदी की कालिंदी गेस्ट हाउस और सरदार पटेल सभागार में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों से वार्ता होगी। जिसके बाद शाम को प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि  9.30 बजे अधिकारियों के साथ भोज के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम भी अकादमी परिसर में ही करेंगे। 

वहीँ शुक्रवार प्रातः प्रधानमन्त्री मोदी केंद्रीय विद्यालय मसूरी के 36 छात्र-छात्राएं 27 अक्तूबर को एलबीएस अकादमी में  योग करेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पीएम के साथ योग करने को लेकर स्कूली छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।  केंद्रीय विद्यालय मसूरी के प्राचार्य दीपक कुमार डबराल ने बताया कि उनके स्कूल के कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के 36 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के साथ योग करेंगे।

इनमें 19 छात्र और 17 छात्राएं शामिल हैं। योग का कार्यक्रम 27 अक्तूबर को एलबीएस अकादमी में सुबह छह बजे से 6:45 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र छात्राओं के प्रधानमंत्री के साथ योग करने से एक ओर स्कूल का गौरव बढ़ेगा,वहीं यह मसूरी शहर के लिए भी गर्व की बात है।साढ़े नौ बजे नए ऑडिटोरिम का शिलान्यास किये जाने का कार्यक्रम है। वहीँ इस दौरान प्रधानमंत्री सहित अकादमी के प्रशिक्षु हम होंगे कामयाब फिल्म देखेंगे। इसके बाद चितंन निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे से एक बजे तक पीएम संर्पूणानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगे।

  • गांधी स्मृति लाइब्रेरी में बिताये कुछ पल 

अकादमी में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री की रुचि रही कि उन्होंने प्रशिक्षुओं से मुलाकात के तुरंत बाद ज्ञानशिला जाकर गांधी स्मृति लाइब्रेरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। शाम 6.50 बजे से करीब 15 मिनट तक उन्होंने प्रशिक्षुओं को पुस्तकों के वितरण की व्यवस्था, महात्मा गांधी के भाषणों, भारतीय संविधान से संबंधित किताबों और ई-लाइब्रेरी का जायजा भी लिया। शाम को करीब आधा घंटा प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ‘इंद्रधनुष’ का आनंद लिया।                   

  • अकादमी के बारे में  दिया प्रस्तुतीकरण

 

अकादमी के सरदार पटेल हॉल में दोपहर करीब 15 मिनट तक मोदी ने एकेडमी काउंसिल के फैकल्टी मेंबर्स से परिचय प्राप्त करने के साथ ही बातचीत की। इस मौके पर अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी ने प्रधानमंत्री के समक्ष अकादमी के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। मोदी ने अकादमी में प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में गहरी दिलचस्पी ली। इसके बाद उन्होंने अपराह्न 3.10 बजे से शाम 6.45 तक करीब साढ़े तीन घंटे ए, बी, सी और डी के चार समूहों में प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ संवाद में हिस्सा लिया। इस बीच करीब 10 मिनट प्रधानमंत्री ने अल्प विश्राम भी किया।