वरुणावत दीवार के उपयोग को लेकर योजना बनाई

0
696

उत्तरकाशी। वरुणावत पर्वत से गिरने वाले पत्थर शहर में न पहुंचे इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई जियोग्रिडवाल पर जिले में प्रमुख तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों की तस्वीर दिखेंगी। इसके तस्वीरों को बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को इस वॉल पर गंगोत्री धाम की तस्वीर बनाई गई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की पहल पर किए जा रहे इस कार्य की विभिन्न संगठनों ने सराहना की है।

उत्तरकाशी में वर्ष 2003 में वरुणावत पर्वत के दरकने से उत्तरकाशी में भारी नुकसान हुआ था। जिसके बाद शहर की सुरक्षा के लिए बस अड्डे के पास जियोग्रिडवाल बनाई गई थी। लेकिन, अभी तक इस दीवार पर राजनीतिक दलों के पोस्टर व पेंटिंग  होती रही। लेकिन, प्रशासन व पर्यटन विभाग इसका सही उपयोग नहीं कर सका।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस दीवार के उपयोग को लेकर योजना बनाई। जिसके के तहत इस दीवार पर जिले में प्रमुख पर्यटन स्थल व यहां की संस्कृति की झलक देखने को मिले। जियोग्रिडवाल पर तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों की तस्वीर को बनाने का जिम्मा देहरादून के एक संस्थान को दी गई है। बुधवार को संस्थान के छात्रों ने पेंटिंग  का कार्य शुरू किया। पहले दिन गंगोत्री धाम की तस्वीर बनाई गई।

Previous articleजंगल की आग बुझाने में नासा के उपग्रह बनेंगे मददगार
Next articleहनोल महासू मंदिर समिति प्राथमिक विद्यालय हनोल को लेगी गोद
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे