प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल,नयी दरें आज आधी रात से होंगी लागू

0
661

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता किया जाने की घोषणा के बाद ही उत्तराखंड सरकार ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्‍ता किए जाने की घोषणा की। अब पेट्रोल डीजल सूबे में पांच रुपये सस्‍ता मिलेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पेट्रोल,डीजल के दामों में प्रति लीटर ₹2.5 की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं।उत्तराखंड की जनता को राहत देते हुए राज्य सरकार ने भी पेट्रोल, डीजल में ₹2.5/ली. की अतिरिक्त कटौती का फैसला लिया है। उत्तराखंड की लोगों को पेट्रोल,डीजल में ₹5 प्रति ली.की राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार को पेट्रोल में ₹100 करोड़ और डीजल में ₹225 करोड़ यानी कुल 325 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन आम जनता के हित को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। ये फैसला आज आधी रात से मान्य होगा।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आने वाला कर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है।

गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो पिछले चार सालों के दौरान कीमतों में आई सबसे बड़ी उछाल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कटौती की गई। उत्‍तराखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल से 2.50 रुपये वैट घटाया है।

Previous articleगैरसैंण राजधानी के लिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
Next articleप्रकृति की अखंडता के लिए विकास मॉडलों के एक्सचेंज की जरुरत
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे