पौड़ी गढ़वाल जिला भी ग्रीन जोन में हुआ शामिल, राज्य में 50 फीसदी कोरोना संक्रमित हुए ठीक

0
1951

उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमित 46 लोगों में से 23 ठीक हो गए 

बुधवार को मिले 214 सैंपलों की रिपोर्ट में सभी नैगेटिव पाए गए 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि राज्य में अभी तक संक्रमित पाए गए 46 रोगियों में 23 लोग कोरोना से मुक्त यानी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बुधवार को 214 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें से सभी नैगेटिव हैं। वहीं, अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल जिला कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में आ गया है। वहां एक केस था, जिसको 28 दिन हो गए हैं, अभी तक वहां कोई केस नहीं आया है।
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 4275 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 3664 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 227 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है।
बुलेटिन के अनुसार, 65013 लोगों को होम क्वारान्टाइन में रखा गया है तथा 2705 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन में हैं। वहीं 17868 माइग्रेंट लेबर को राहत शिविरों में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग दी जा चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 24 मामले देहरादून में पाए गए, जिनमें से 11 ठीक हो गए हैं। इसी तरह नैनीताल के नौ में से छह रोगी ठीक हो चुके हैं।