पांच हजार रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

0
585

रुडक़ी। रुडक़ी तहसील के एक लेखपाल को आवास योजना के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने उसके घर की तलाशी भी ली। नवीन सरलीकृत ऋ ण सह अनुदान आवास योजना के लिए इब्राहिमपुर देह के दस ग्रामीणों ने आवेदन किया था। ग्राम प्रधान और वीडीओ ने आवेदन पर रिपोर्ट लगा दी थी। क्षेत्र के लेखपाल पवन त्यागी को आवासीय भूमि के सत्यापन की रिपोर्ट लगानी थी। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के बदले उन्होंने प्रति आवेदक 500 रुपये की मांग की। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।

शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने जांच के बाद आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे विजिलेंस इंस्पेक्टर भास्कर लाल शाह के नेतृत्व में एक टीम गांव पहुंची। करीब साढ़े दस बजे लेखपाल गांव आया। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के एवज में उसने आवेदकों से पांच हजार रुपये लिए। विजिलेंस टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल के सुभाषनगर रुडक़ी स्थित आवास में भी विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की और कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लिया।

एसएसपी विजिलेंस डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर के आधार पर कार्रवाई की गई। लेखपाल को ग्राम प्रधान सुरेंद्र कश्यप के घर पर बुलाया गया था। वहां पहले से ही पूरी तैयारी के साथ विजिलेंस टीम मौजूद थी। पकड़े जाने के बाद आरोपी लेखपाल प्रधान की छत पर चढ़ गया और छत से कूदकर आत्महत्या की बात कहने लगा। विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल के कामों से पूरा गांव परेशान था।