मिस उत्तराखंड के लिए उप प्रतियोगिताएं आयोजित 

0
964
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । सिन्मिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आज मिस उत्तराखंड के दो सब कांटेस्टस एनीटाइम फिटनेस मिस बॉडी ब्यूटीफुल एंड मिस ऑसम लेग्स का आयोजन किया गया। उप प्रतियोगिताएं आज एनीटाइम फिटनेस जिम में आयोजित की गईं। कुल उन्नतिस प्रतियोगियों ने सब कांटेस्ट में भाग लिया और रैंप वाक करी। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न पहलुओं के बल पर जांचा गया।
इस अवसर पर मिस बॉडी ब्यूटीफुल 2017 शिवंगी शर्मा, मिस टैलेंटेड 2017 दिव्यांशी कोहली और निदेशक एनीटाइम फिटनेस सानिध्य आहूजा जजेस के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए, आयोजक दलिप सिंधी ने कहा, ष्सभी प्रतिभागियों ने आज की उप प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। टाइम के साथ इन सबने अपने समग्र व्यक्तित्व को विकसित किया है।
ग्रैंड फिनाले के दौरान इन उप प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीँ सह आयोजक राजीव मित्तल ने कहा कि दिवाली के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन करेंगे। आज के कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, कल मिस परफेक्ट 10 और मिस ब्यूटीफुल आइज का आयोजन किया जाएगा। उप प्रतियोगिता के जज सानिध्य आहूजा ने कहा कि नियमित आधार पर एनीटाइम फिटनेस में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। मिस उत्तराखंड 2018 के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली लड़कियों ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं की सफलता की कामना करता हूं।
मिस उत्तराखंड 2018 के लिए प्रतियोगी देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रामनगर, हल्दवानी, टेहरी, रुड़की, पौरी गढ़वाल, ऋषिकेश और जोशीमठ सहित विभिन्न जिलों से प्रतियोगिता में भाग लेने आई हैं।
Previous articleफूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए हो जाएगी बंद
Next articleस्टिंग बाज़ उमेश के खिलाफ कई लोग आने लगे सामने
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे