कर्मकारों की कन्याओं के विवाह पर एक लाख रुपये की मिलेगी सहायता : डॉ. हरक

0
876
  • कन्याओं के विवाह हेतु एक-एक लाख के चेक किये वितरित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड सरकार में वन एवं श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा  कि कर्मकारों के परिवार में कन्याओं के विवाह पर एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। कर्मकारों के बच्चों हेतु उनकी शिक्षा में होने वाले व्यय को चरणबद्ध तरीके से कर्मकार बोर्ड के माध्यम से वहन किया जाएगा।  वे आज यहाँ उत्तराखण्ड भवन एवं सननिर्माण कर्मकार बोर्ड के तत्वावधान में सम्पन्न शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।

अपने सम्बोधन में डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि यशश्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन व माननीय मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेत्रत्व में भाजपा सरकार कामगारों के हितों की रक्षा व उनके सर्वांगीण कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा आज माननीय मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के कुशल निर्देशन में उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है।  

इस अवसर पर उन्होंने कर्मकारों को साइकिल, टूल किट के अतिरिक्त कन्याओं के विवाह हेतु एक-एक लाख के चेक भी वितरित किये गये । डॉ. हरक सिंह रावत के कहा उत्तराखंड में कार्यरत प्रत्येक कर्मकार तथा उसके परिवार को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है । कर्मकारों के बच्चों हेतु उनकी शिक्षा में होने वाले व्यय को चरणबद्ध तरीके से कर्मकार बोर्ड के माध्यम से वहन किया जाएगा।