बैंकों से एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला 10 हजार के इनामी गिरफ्तार

0
428

17 मुकदमों में फरार था इनामी प्रदीप सकलानी

देहरादून : पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने चार साल से फरार 10 हजार के इनामी ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देहरादून में कार की डीलरशिप लेकर बैंकों का एक करोड़ हड़पकर फरार हो गया था।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज ठगी के मुकदमों में फरार लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह और एसओजी प्रभारी पीडी भट्ट के नेतृत्व में भी ठगी के 17 मुकदमों में फरार इनामी प्रदीप सकलानी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। प्रदीप सकलानी 2013 से फरार चल रहा था।

सकलानी अपने ठिकाने बदल रहा था। इस बार प्रदीप सकलानी के दिल्ली में मुनिरिका वसंत विहार में होने की सूचना मिली थी। लोकेशन ट्रेस होने पर टीम दिल्ली गई, लेकिन प्रदीप सकलानी वहां से भाग निकला, इस पर टीम वापस लौट आई। इसी बीच उसके मोबाइल की लोकेशन देहरादून में मिली।

टीम ने रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज चौक से प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप मुकदमे के मामले में वकील से मिलने देहरादून आया था। पुलिस ने प्रदीप के साथी कृपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। प्रदीप पर 10 हजार का इनाम घोषित था।

वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस टीम को ढाई हजार, डीआईजी पुष्पक ज्योति ने 5000 रुपये और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।