अब यह सवाल कि कौन होगा मुख्यमंत्री !

0
585

देहरादून। भाजपा नेताओं के हावभाव शुरूआत से ही ऐसे बनने लगे थे, जैसे कि उन्हें चुनाव से पहले ही चुनाव परिणामों का भान हो चुका हो। वहीं मतदान सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर कांग्रेसी नेताओं ने जब मौका मिला पत्रकार वार्ता का आयोजन कर भाजपा पर जुबानी प्रहार किया। हालांकि तमाम दफा भाजपा नेताओं ने जुबान पर ताला लगाए रखा और चुप रहकर मानों चुनाव परिणामों तक इंतजार करने की नसीहत दी हो। तो अब उत्तराखंड में भाजपा को जनता ने सिर आंखो पर बैठाया है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार का मुखिया कौन होगा।

पार्टी के भीतर कई दिग्गज चेहरों की भरमार है, ऐसे में यह तो साफ है कि पार्टी में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए एक नहीं बल्कि कई चेहरों ने ठोकी होगी। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कडक़ छवि को देखते हुए यह मुश्किल ही लगता है कि पार्टी में सीएम के चेहरे के लिए भीतर मच रही उथल पुथल बाहर आ सके। वैसे अब यह देखना रोचक होगा कि पार्टी उत्तराखंड में किसे मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करती है। भाजपा में फिलहाल चार पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद हैं। भुवन चंद्र खंडूड़ी, डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी ,विजय बहुगुणा सहित त्रिवेंद्र रावत  के रूप में भाजपा के पास चार ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने का तजुर्बा है।

वहीं बताया जाता है कि एक्जिट पोल के साथ ही भाजपा में मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए होड़ तेज होने लगी थी। जोकि अब चुनावी नतीजे सामने आने के बाद और तेज बताई जाती है। उपरोक्त पहली पंक्ति के नेताओं में अगर पार्टी किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाती तो भी पार्टी के पास मुख्यमंत्री पद लायक नेताओं की लंबी फेहरिस्त मौजूद दिख रही है। इसमें सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि ऐसे नाम हैं, जिन्हें पार्टी में मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है।

चुनाव नतीजे आने के बाद बताया जाता है कि पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर खलबली बढ़ रही है। हालांकि भाजपा ने चुनाव से पूर्व किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था, इसलिए फिलहाल इसको लेकर सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है कि पार्टी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद पर किस चेहरे को आगे कर सकती है। बहरहाल तो बताया जाता है कि चुनावी नतीजे आने के साथ ही पार्टी के भीतर स्थानीय नेताओं में मुख्यमंत्री पद के लिए जोड़तोड़ तेज हो चुकी है।

Previous articleउत्तराखंड के लोगों ने हाथी को नकारा
Next articleजनता ने कांग्रेस के कुशासन को दिखाया आईना: त्रिवेन्द्र रावत
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे