लो अब हुआ बद्रीनाथ में ”केदारनाथ” का विरोध ….

0
840
  • क्या यह फिल्म का पब्लिसिटी स्टंट है या सचमुच इस पिक्चर का विरोध!
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : आपको सुनकर थोड़ा हैरानी होगी कि अब बद्रीनाथ में ”केदारनाथ” का विरोध शुरू हो गया है विरोध कोई और नहीं बल्कि बद्रीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल कर रहे हैं। आखिर बद्रीनाथ के धर्माधिकारी ”केदारनाथ” का विरोध क्यों कर रहे हैं आइए आपको बताते हैं।
आप हैरान और परेशान मत होइए दरअसल रुद्रप्रयाग जिले स्थित 12 वे ज्योतिर्लिंग उस केदारनाथ का विरोध नहीं जिसके आशीर्वाद पाने के लिए देश -दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु कठिन डगर होने की बाद भी यहनहूँचने को लालायित रहते हैं और जब पहुँच जाते हैं  तो उनकी मन की मुराद भी यहां के केदार बाबा पूरी कर देते हैं। लेकिन यहां केदारनाथ जी के नाम पर  बनी फिल्म ”केदारनाथ” फिल्म  का विरोध किया जा रहा है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस फिल्म में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया है धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल कहते हैं इस फिल्म में सरकार और सेंसर बोर्ड को संज्ञान लेना चाहिए। फिल्म के डायरेक्टर पर भुवन चंद्र उनियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है जोकि क्षमा योग्य बिल्कुल भी नहीं है। 
लेकिन अब जिस तरीके से फिल्म ”केदारनाथ” का विरोध केदारनाथ धाम  के बाद अब बद्रीनाथ धाम ने भी शुरू हो गया है इससे लगता है उत्तराखंड में बनी फिल्म ”केदारनाथ” संकट के बादल में घिरी दिख रही है। अब स्वयं धर्माधिकारी इसके विरोध में उतर गए हैं,अब देखना ही होगा क्या यह फिल्म का पब्लिसिटी स्टंट है या सचमुच इस पिक्चर का विरोध देशव्यापी भी होगा। क्योंकि हिंदुओं की आस्था का केंद्र बद्रीनाथ और केदारनाथ है और यदि आस्था के केंद्र से कोई विरोध का बीज पनपता है तो वह देशव्यापी भी हो सकता है।