तीन साल में सिर्फ आधी सांसद निधि ही खर्च कर पाए उत्तराखंड के सांसद

0
551

उत्तराखंड के सांसदों की सांसद निधि के 42.34 करोड़ खर्च होने बाकी

2680 स्वीकृत कार्य भी नहीं हुये पूर्ण, तो वहीँ 81 प्रतिशत सांसद निधि हुई खर्च

देहरादून । उत्तराखंड से लोकसभा तथा राज्यसभा सांसदों के पास स्वीकृति हेतु उपलब्ध सांसद निधि की धनराशि के 4234.43 लाख रूपये खर्च होने शेष है। इसमें लोकसभा सांसदों के 2477.82 लाख तथा राज्य सभा सांसदों के 1756.61 लाख रूपये शामिल है। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से यह खुलासा हुआ है।

  काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तराखंड कार्यालय से सांसद निधि प्रयोग संबंधी सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त (प्रशासन) ने अपने पत्रांक आर-1313 दिनांक 23 जनवरी 2017 के साथ उत्तराखंड के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसदों के दिसम्बर 2016 तक के खर्च के विवरणों की सत्यापित फोटो प्रतियां उपलब्ध करायी है।

    श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार दिसम्बर 2016 तक उत्तराखंड के लोकसभा सांसदों के पास उपलब्ध 13495.07 लाख रूपये की धनराशि में से केवल 11017.25 लाख की धनराशि खर्च हो सकी है तथा 2477.82 लाख की धनराशि व्यय हेतु शेष है। राज्यसभा के सांसदों  के पास उपलब्ध 7687.10 लाख की धनराशि में से 5930.49 लाख की धनराशि ही खर्च हो सकी है तथा 1756.61 लाख की धनराशि व्यय हेतु शेष है।

    श्री नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार उत्तराखंड के सांसदों ने सांसद निधि से कुल 11518 कार्य स्वीकृत किये है जिसमें से दिसम्बर 2016 तक केवल 8832 कार्य ही पूर्ण हो सके है जबकि 1224 कार्य प्रारम्भ भी नहीं हुये है तथा 1456 कार्य प्रगति पर है। इसमें लोक सभा सांसदों के कुल स्वीकृत 8786 कार्यों में से 967 कार्य आरम्भ होने को शेष है तथा 1148 कार्य चुनाव समय में प्रगति पर है। राज्य सभा सांसदों के कुल 2732 कार्यों में से 308 कार्य प्रगति पर है तथा 257 कार्य आरम्भ होने को शेष है।

  श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरण में एक चैंकाने वाली बात यह प्रकाश में आयी है कि कुछ पूर्व सांसदों के 2009-10 में स्वीकृत किये गये कार्य भी अभी प्रगति पर है जबकि 2010-11 में स्वीकृत कार्य अभी शुरू तक नहीं हुये है।

 टिहरी के लोकसभा सांसद रहे विजय बहुगुणा के 37 कार्य प्रगति पर है तथा 2 कार्य शुरू होना शेष है। इसमें 2009-10 के 9 कार्य, 2010-11 के 3 कार्य तथा 201-12 के 25 कार्य प्रगति पर है तथा 2010-11 तथा 2011-12 का 1-1 कार्य शुरू होना शेष है। टिहरी से सांसद श्रीमति राजलक्ष्मी के कुल 1327 कार्यों में 208 कार्य प्रारम्भ ही नहीं हुये है तथा 473 कार्य प्रगति पर है।

उधमसिंह नगर नैनीताल के सांसद रहे के0सी0सिंह बाबा के 10 कार्य दिसम्बर 2016 को प्रगति पर है। वर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी के 102 कार्य प्रगति पर है तथा 59 कार्य शुरू होना शेष है। अल्मोड़ा के सांसद रहे प्रदीप टम्टा के 66 कार्य प्रगति पर है तथा 7 कार्य शुरू होने बाकी है जबकि वर्तमान सांसद अजय टम्टा के 182 कार्य प्रगति पर है तथा 95 कार्य शुरू होना बाकी है।

  वहीँ पौड़ी से सांसद रहे सतपाल महाराजा के 58 कार्य प्रगति पर है तथा 515 कार्य शुरू होने बाकी है जबकि वर्तमान सांसद बी0सी0 खंडूरी के 90 कार्य प्रगति पर है तथा 31 कार्य शुरू होने शेष है।

   राज्यसभा सांसद रहे भगत सिंह कोश्यारी के 29 कार्य दिसम्बर 2016 में भी प्रगति पर है तथा 76 कार्य शुरू होना बाकी है। पूर्व सांसद तरूण विजय के 36 कार्य प्रगति पर है तथा 29 शुरू होना शेष है। पूर्व सांसद सत्यब्रत चर्तुेवेदी के 34 कार्य प्रगति पर है। वर्तमान राज्यसभा सांसद महेन्द्र माहरा के कुल 209 कार्य प्रगति पर है तथा 154 कार्य शुरू होना शेष है।

Previous articleगंगा नदी में कयाकिंग महोत्सव में हुआ शुरू
Next articleदो दिवसीय लिट्रेचर फैस्ट शुरु, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे