जय मां हरियाली के उद्घोषों से गूंजा हरियाल पर्वत 

0
1087
  • -दीपावली से एक दिन पूर्व रात्रि को निकली हरियाली देवी डोली यात्रा 
  • -हजारों भक्तों ने लिया यात्रा में भाग, तामसी भोजन न करने वाले भक्तों ने की यात्रा 
  • -योगमाया का बाल स्वरूप है हरियाली देवी 
  • -108 गायत्री तथा देवी मंत्रों के साथ आहुति देकर यात्रा का हुआ समापन 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रुद्रप्रयाग । हर वर्ष की भांति इस बार भी सिद्धपीठ हरियाली देवी की यात्रा का आगाज दीपावली से एक दिन पूर्व किया गया। यात्रा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से लेकर प्रवासियों में खासा उत्साह देखा गया। हरियाली देवी योगमाया का बालस्वरूप है, जो कि शुद्ध स्वरूप में वैष्णवी है। यात्रा में जसोली गांव की स्थानीय महिलाओं द्वारा मांगलिक गायनों के साथ हरियाली देवी की डोली को नम आखों से हरियाल पर्वत की ओर विदा किया गया। ढोल-नगाड़ो तथा शंख की ध्वनि के साथ हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में जसोली गांव से हरियाली देवी की डोली हरियाल पर्वत की ओर रवाना हुई। हरियाल पर्वत मां हरियाली देवी का मूल उत्पत्ति स्थान है, जिसको देवी का मायका माना जाता है। 
मूल मायका होने के कारण साल में एक बार दीपावली पर्व पर मां हरियाली की डोली को हरियाल पर्वत ले जाने की यह पौराणिक परंपरा है, जिसको हरियाली देवी कांठा यात्रा का स्वरूप दिया गया है। हरियाली देवी डोली यात्रा की अगुवाई धर्म भाई हीत और लाटू के निशान द्वारा की गई। देश की यह एक मात्र ऐतिहासिक देव यात्रा है, जो रात के पहर में की जाती है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु मां हरियाली की डोली के साथ जसोली गांव से दस किमी पैदल चलकर हरियाली के घने वनों के बीच से होकर अगले दिन सुबह पांच बजे हरियाल पर्वत देवी के मायके मूल मंदिर में पहुंचे।
जहां पर देवी के मायके पाबो गांव के लोगों ने डोली का भव्य स्वागत कर देवी को हरियाल पर्वत मंदिर में विराजमान किया। जिसके पश्चात् देवी के पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रो के साथ पूजा-अर्चना की गई और गाय के दूध से निर्मित खीर का देवी को भोग लगाया गया। पूजा अर्चना समाप्त होने के पश्चात् हवन का आयोजन किया गया, जिसमें 108 गायत्री तथा देवी मंत्रों के साथ आहुति दी गई और हवन समाप्त होने के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कर देवी डोली पुुनः जसोली लिए रवाना हुई। इस मौके पर मनोज रावत, अरूण चैधरी, देवेराघवेन्द्र, नरेन्द्र सिंह चैधरी, प्रदीप राणा, मनमोहन सिंधवाल, भुवनेश्वरी चैधरी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 
Previous articleअपनी संस्कृति को बचाने के किये जाएं प्रयासः भरत चौधरी 
Next articleनिकाय चुनाव में अकेले पड़े पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे