मिस एंव मिस्टर हाॅटेस्ट परसनेलिटी आॅडिशन में दिखाया जलवा

0
659

विनर को मिलेगा ‘रेडी टू रेस‘ में काम करने का मौका

देहरादून । जेस्ट इवेन्ट मेनेजमेंट ग्रुप के तत्वावधान में मिस्टर एंव मिस हाॅटेस्ट परसनेलिटी उत्तराखंड सीजन-2 का आॅडिशन किया गया। आॅडिशन के दौरान 100 युवक एंव युवतियों ने प्रतिभाग किया। आॅडिशन के दौरान 15 युवको एंव 15 युवतियों का फाइनल के लिए चयन किया गया। इस दौरान जेस्ट के निदेशक प्रशस्त उपाध्याय (आदेश) ने बताया कि आॅडिशन दौरान 16 से 26 वर्ष तक के युवक एंव युवतियों ने आॅडिशन दिया।

श्रीलोक दून फिल्म स्कूल में आयोजित आॅडिशन के दौरान विभिन्न जिलो से आए युवक और युवतियां आॅडिशन देने पहुंचे। आॅडिशन के दौरान सभी ने अपने सौन्दर्य और कैंटवाॅक से कार्यक्रम से समा बाधा। कार्यक्रम के दौरान प्रशस्त उपाध्याय (आदेश) ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैन्ड फिनाले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सहस्त्रधारा रोड स्थित अनपलगड कैफे में आयोजित की जाएगी। जीत हासिल करने वाले युवक और युवती को एक्टीवा गाड़ी इनाम मे मिलेगी। इसके साथ ही उसे 6 महीने का मुफ्त एक्टिंग कोर्स भी श्री लोक दून फिल्म स्कूल की ओर से सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले और दूसरे रनर अप को कई गिफ्ट हैम्पर भी बतौर उपहार दिये जाएगे। प्रशस्त उपाध्याय (आदेश) ने बताया कि युवाओं को मंच देने का यह एक प्रयास है जिसके माध्यम में माडलिंग व फिल्म इंड्रटी के क्षेत्र में वे भविष्य आजमा सके। उन्होंने यह बताया कि प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले को उनकी आने वाले फिल्म ‘रेडी टू रेस‘ में भी काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि दून के बाद यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के विभिन्न शहरांे में भी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में पाॅसिटीव मीडिया ग्रुप के एमडी राकेश कुमार भाटी, मिस्टर एंव मिस हाॅटेस्ट परसनेलिटी उत्तराखंड सीजन-1 के विनर गगन धवन, मिस्टर एंव मिस हाॅटेस्ट परसनेलिटी उत्तराखंड-1 के रनर अप अभिषेक पाठक, मिस स्टाइल आईकाॅन इंडिया 2016 की चांदनी अग्रवाल एंव मिस कैटवाॅक आॅफ मिस उत्तराखंड की पूर्वी पाहवा बतौर जज मौजूद रहे। इस दौरान श्री लोक फिल्म स्कूल के चेयरमैन मिस्टर लोकेश चैधरी, अवलीक लामा मेजेजमेन्ट हेड आफ जेस्ट, अमन थरे़जा, अभिनय कुमार, हनी अहुजा, कैप्टन चक्रवती मौजूद रहे।

Previous articleउत्तराखंड में बीडीएस भर्ती के नाम पर एक बड़े घोटाले की आहट !
Next articleरुद्रप्रयाग के गोर्ती गांव में पानी को लेकर मचा है हाहाकार
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे