सेना के कार्गो विमान ने की जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में सफल लैंडिंग

0
1246

देहरादून : सामरिक दृष्टि से भी देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट अहम हो गया है। एयरपोर्ट पर शुक्रवार को वायुसेना के बड़े विमान कारगो ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की और वापसी के लिए उड़ान भरी। आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट के बीच जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर कार्गो विमान की सफल लैंडिंग हुई तो बाहर खड़े सैन्‍य अधिकारी भी गदगद हो गए। वायुसेना के बड़े विमान को आसमान में देखकर लोगों में भी उत्साह दिखाई दिया। हालाँकि एक माह पूर्व इससे पहले भी वायु सेना के इसी तरह के विमान ने यहाँ सफल लैंडिंग की थी।

हवाई जहाज से बाहर निकले सैन्‍यकर्मियोंका स्‍वागत हवाई पट्टी पर पहले से ही मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से किया। भारतीय वायुसेना का बड़ा वायुयान सी-17 शुक्रवार की सुबह आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतरा गया। वायुसेना के इस कारगो विमान की लंबाई करीब 53 मीटर और चौड़ाई 56 मीटर है। अमूमन इस तरह का बड़ा जहाज सामान्य एयर ट्रैफिक के दौरान उतारना उचित नहीं होता। लिहाजा, जहाज के उतरने और फिर यहां से उड़ान भरने के लिए सुबह का वक्त मुकर्रर किया गया।

वायुयान के लैंडिग के समय पूरे रन-वे को खाली रखा गया था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से भी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई थीं। सुबह करीब आठ बजे लोगों को बड़ा वायुयान आसमान में दिखाई दिया तो सेना की शक्ति का अहसास भी हुआ। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से लोग एयरपोर्ट पहुंच गए और इस उपलब्धि पर गौरव महसूस किया।

Previous articleगैरसैंण स्थाई राजधानी को लेकर भाजपा संकल्पबद्धः तीरथ रावत
Next articleएनजीटी की सख्ती के बाद सिडकुल में लगा सीईटीपी प्लांट
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे