राष्ट्रीय सनातन सभा उत्तरकाशी ने धर्मान्तरण पर दिया ज्ञापन

0
776
  • उत्तराखण्ड की सनातन  सभा आई ऐक्टिव मोड़ में

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय सनातन सभा उत्तरकाशी जिले के कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा गुरुवार को उत्तराखंड में किये जा रहे धर्म परिवर्तन के विरोध मे अपर जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से संगठन पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों मे स्पष्ट किया कि देवभूमि उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ व धर्म नगरी उत्तरकाशी में किसी भी स्थिति में उन लोगों को सहन नहीं किया जाएगा जो धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सनातन सभा की उत्तराखंड इकाई का गठन होने के बाद सूबे में सनातन सभा एक्टिव मोड में आ गयी है।  इसी क्रम में गुरुवार को उत्तरकाशी के पदाधिकारियों द्वारा साफ़ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित लोगों को वे अंतिम चेतावनी देते हैं कि वे या तो अपनी सोच बदलें या उत्तरकाशी नगरी को छोड़कर चले जाएं। यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के सम्बन्ध में धर्म परिवर्तन सम्बंधित कार्यों में लिप्त होने का अंदेशा होता होता है तो उनके साथ कानूनी तरीके से भलीभाँति निपटा जाएगा। इस कार्य के दौरान टीम उत्तरकाशी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी तथा उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष श्री शशि मोहन रावत के संपर्क में बनी रही।

इस मौके पर की उत्तरकाशी नगर के स्थानीय लोग भी सनातन सभा की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय सनातन सभा टीम के गंगोत्री विधान सभा के अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र भट्ट, उपाध्यक्ष श्री सम्पूर्णानंद, ब्लॉक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ श्री दयाराम, ब्लॉक उपाध्यक्ष भटवाड़ी गोविंदा सेमवाल, सक्रिय कार्यकर्त्ता गणेश सिंह पंवार, जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला चौहान उपस्थित रहे। इस मौके पर हिमांचल प्रदेश से पहुंचे राष्ट्रीय सनातन सभा हिमांचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद व्यास द्वारा टीम का मार्गदर्शन किया गया।

प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश अध्यक्षा निम्मी कुकरेती, उपाध्यक्ष निशांत कुमार, महासचिव गणेश उनियाल तथा समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा टीम उत्तरकाशी द्वारा किये गए इस कार्य हेतु उत्साहवर्धन करते हुए हर्ष व आभार व्यक्त किया।