महिलाओं को हिरासत में लेकर खुलवाई गयी शराब की दुकान

0
1456

देहरादून :  रायपुर में शराब की दुकान पर महिलाएं और पुलिस, प्रशासन आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं. शुक्रवार को आबकारी विभाग और पुलिस को रायपुर से बैरंग लौटना पड़ा था लेकिन आज पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद शराब का ठेका खुलवा ही दिया.

पिछले 27 दिनों से रायपुर बाज़ार में शराब की दुकान न खोलने देने पर अड़ी महिलाएं मंगलवार को भी शराब की दुकान के बाहर जमी रहीं. शुक्रवार को पुलिस की गालियां खाने और धक्का मुक्की के बावजूद स्थानीय पुरुष और महिलाएं धरना दिए बैठी रही थीं जिसकी वजह से पुलिस और आबकारी विभाग को लौटना पड़ा था.

लेकिन उस दिन आबकारी विभाग यह कहकर गया था कि चाहे कुछ भी हो वह मंगलवार को शराब की दुकान खुलवाकर रहेगा.

मंगलवार को महिलाएं सुबह से ही शराब की दुकान के बाहर जमी थीं. आबकारी विभाग के अधिकारी तो मंगलवार को नहीं पहुंचे लेकिन पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर दुकान खुलवा दी.

महिलाओं का कहना है कि आबकारी विभाग, पुलिस पर ज़बरदस्ती शराब की दुकान खुलवाई है. उन्होंने ज़िला आबकारी अधिकारी पर बात न सुनने का आरोप लगाया है. प्रदेश के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत कहते रहे हैं कि आबकारी नीति में जनभावनाओं का ख़्याल रखा गया है और जहां विरोध है वहां दुकानें नहीं खोली जा रही हैं.