सड़क हादसे में पिथौरागढ़ के पास लछेर मार्ग पर तीन की मौत, तीन घायल

0
673

पिथौरागढ़- पहाड़ों में सड़क हादसे दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे सफर करना मुश्किल हो गया है। पहाड़ों में सफर करते वक्त मौत का साया हर वक्त मंडराता रहता है, पिछले 24 घंटे में राज्य में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है, सोमवार सुबह पिथौरागढ़ में भी एक वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की सूचना है, इसके अलावा रविवार को भी नैनीताल में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही पौड़ी में एक मैक्स के खाई में गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

सोमवार सुबह पिथौरागढ़ तहसील के अंतर्गत जिला मुख्‍यालय से 23 किमी दूर लछेर मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर कर दुर्घटना हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना सोमवार सुबह नौ बजे की है, जहाँ पर एक वाहन ( यूए 05 3571) सवारियों को लेकर खरकड़ोली से पिथौरागढ़ को आ रहा था। खरकड़ोली से कुछ ही दूर पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार नारायण सिंह (62 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी गाड़गाव दिराड़ी, राम सिंह (84 वर्ष) पुत्र पदम सिंह और गंगा देवी (76 वर्ष) पत्नी राम सिंह निवासी दिराडी की मौके पर मौत हो गई।

इस हादसे से चालक जितेंद्र गुरुंग पुत्र डी गुरुंग निवासी दोली, पार्वती देवी पत्नी नारायण सिंह निवासी दिराडी और खीमा देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी दिराडी घायल हो गए, जिसमें पार्वती और खीमा की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में राम सिंह और गंगा देवी पति-पत्नी थे।

घटनास्थल पर राहत टीम पहुंच गयी है, अफसोस की बात तो यह है कि सरकार और पुलिस-प्रशासन लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई पहल करते नहीं दिख रहे हैं, प्रशासन चाहे तो शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों पर जांच और सख्ती से काबू पा सकता है।

Previous articleउत्तराखण्ड का बहुमूल्य उत्पाद तिल
Next articleउत्तराखण्ड का बहुमूल्य उत्पाद -गहत/कुलथ
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे