देश का गद्दार ISI एजेंट डीडीहाट से गिरफ्तार

0
652
  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता था जानकारियां 

देहरादून : पिथौरागढ़ के डिडीहाट से आर्मी इंटेलीजेंस और उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त टीम ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। रमेश पर आरोप है कि वह दो सालों तक एक  ब्रिगेडियर के साथ पाकिस्तान में रहा और लगातार उनके बारे में सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता रहा।

यहाँ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिन सुबह पिथौरागढ़ पुलिस की सहायता से यूपी एटीएस ने रमेश कन्याल को उसके घर से दबोचा है। उन्होंने बताया कि रमेश कन्याल का भाई भारतीय सेना में तैनात है।

उनके मिली जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले उसके फौजी भाई ने भारतीय सेना में तैनात एक ब्रिगेडियर के घर नौकरी पर लगवाया था। कुछ समय बाद ब्रिगेडियर की पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में पोस्टिंग हो गई।

घर के कामकाज में अच्छा होने के चलते रमेश कन्याल को  ब्रिगेडियर अपने साथ पाकिस्तान ले गए। आरोप है कि वहां रमेश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आ गया। यूपी एटीएस थाने में उसके खिलाफ 20 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस लगातार रमेश के बारे में पड़ताल कर रहे थे। इसी क्रम में एक टीम बुधवार सुबह डीडीहाट पहुंची थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी एटीएस रमेश को अपने साथ ले गई है।

एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में लगातार इनपुट लिए जा रहे हैं। यहां वह किसी संदिग्ध गतिविधियों में तो संलिप्त नहीं था, इसके बारे में उत्तराखंड इंटेलीजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है।