हैदराबाद टेस्ट जीता भारत, कोहली ने तोड़े धोनी और कुंबले के रिकॉर्ड

0
601

नयी दिल्ली  : टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश की मेजबानी कर रहे भारत ने मेहमान टीम को 208 रन से मात दी। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की टीम ने गजब का जुझारूपन दिखाया, मगर भारतीय स्पिनरों के आगे 250 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। भारत के लिए जडेजा और अश्विन ने 4-4 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस जीत के साथ कोहली लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 6 सीरीज जीत के साथ कोहली ने धोनी और कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए गए इस मैच में भारत ने पहली पारी 6 विकेट खोकर 687 रन पर घोषित की। कप्तान विराट कोहली ने 204 रन की पारी खेली, तो वहीं मुरली विजय (108) और रिद्धिमान साहा (108) ने भी शतकीय योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 388 पर सिमट गई।
बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने पहली पारी में 127 रन बनाए, जबकि शाकिब ने 82 और मेहदी हसन ने 51 रनों का योगदान दिया। पहली में पारी में उमेश यादव ने 3, अश्विन और जडेजा ने 2-2 तथा भुवनेश्वर और इशांत को 1-1 विकेट मिला।

भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर घोषित की। पुजारा ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। कोहली ने 38, रहाणे ने 28 और जडेजा ने नाबाद 16 रन जोड़े। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

Previous articleबीजेपी को अपने राजनीतिकी लाभ से मतलब है , शहीदों की आकांक्षाओं की उसको कोई परवाह नहीं
Next articleउत्तराखंड और चुनाव की चुनौती
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे