हादसा : झूला पुल से नदी में गिरा स्कूल से घर लौट रहा छात्र

0
890

थराली : मेलखेत झूला पुल की सुरक्षा जाली के जगह-जगह से टूटने के चलते देवाल विकासखंड के राइंका मेलखेत में अध्यनरत कक्षा 10वीं के छात्र, खेता मानमती भैरीयाबगड़ गांव निवासी छात्र के स्कूल से घर जाते वक्त झूला पुल से नदी में जा गिरने से मौत हो गयी । राजस्व पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सम्मुख ही शव का पंचनामा कर दाह संस्कार कर दिया गया।

राजस्व उप निरीक्षक नलधूरा नीरज पुरोहित ने बताया है कि सोमवार को खेता मानमती भैरीयाबगड़ निवासी राइंका मेलखेत कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र कलम सिंह 15 वर्ष पुत्र जगत सिंह स्कूल की छुट्टी के बाद 4:30 बजे अपने घर जा रहा था कि मेलखेत झूला पुल से अचानक गिरकर पिंडर नदी में जा गिरा। आधा किमी दूर नदी में छात्र का शव मिला।

सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों के सम्मुख शव का पंचनामा भरा। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया है कि मेलखेत झूला पुल की सुरक्षा जाली जगह-जगह से फटी हुई है। जिसकी वजह से पुल से हमेशा गिरने का भय बना रहता है लोनिवि थराली को कई बार पुल की जालियों को ठीक करने को कहा गया लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे पुल से दुघटनाएं हो रही है।